Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : रबर प्लांट में अचानक भीषण आग लगने से कर्मचारियों में...

ब्रैकिंग : रबर प्लांट में अचानक भीषण आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची, दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

(शहजाद अली)

हरिद्वार, जनपद की कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में स्थित एक बड़े रबर प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने जहां पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया, वहीं रबड़ जलने के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया जो कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा था | आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों में आग बुझाने के प्रयास शुरू जुट गयी।
आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद हरिद्वार का पुराना और एक बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है यहां पर सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थित है इसी औद्योगिक क्षेत्र में बीते कई सालों से एपी रबर इंडस्ट्री नाम से एक औद्योगिक इकाई है, जहां पर पुरानी रबर टायर की कटिंग का काम किया जाता है | रोजाना की तरह शनिवार को भी फैक्ट्री में रबर कटिंग का काम चल रहा था शाम करीब 5:15 बजे इकाई के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिस जगह पर आग लगी उसके नीचे काफी रबड़ के टायर रखे हुए थे जिन्होंने देखते ही देखते आग पकड़ ली इससे पहले फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया | आग लगते ही फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाकर फैक्ट्री के बाहर आ गए, इस दौरान लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना गैस प्लांट चौकी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई | जिसके बाद सबसे पहले स्थानीय पुलिस और फिर कुछ देर बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पान करने का प्रयास शुरू कर दिया गया | रबड़ में आग लगने के कारण पानी से भी आग को बुझाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं, फैक्ट्री में लगी आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा था समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं फिलहाल इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है |

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments