Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowरिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में धूमधाम से मनायी गई जन्माष्टमी

रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में धूमधाम से मनायी गई जन्माष्टमी

रुद्रप्रयाग- रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा के मैदान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव (श्री कृष्ण जन्माष्टमी) हर्षोल्लास, श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे एंव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण
ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में देर रात तक दर्शकों ने सांस्कृति कार्यक्रमों का आंनद लिया।
कार्यक्रम में पुलिस परिवार के छोटे-छोटे नन्हे कलाकारों, जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न विद्यालयों से आयी छात्राओं, डायट रतूड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा गया।
इस अवसर पर जनपद पुलिस परिवार के नन्हें बच्चों के मध्य बेस्ट राधा एवं बेस्ट कान्हा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बेस्ट राधा में कु0 अन्तरा पुत्री श्री नरेन्द्र सिंह (उम्र 07 वर्ष) ने प्रथम स्थान व बेस्ट कान्हा में अभिनव पुत्र श्री उपेन्द्र सिंह (उम्र 07 वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु इनको पारितोषिक से सम्मानित किया गया।
तदोपरान्त मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा पर्वतारोहण के क्षेत्र में प्रदेश एवं जनपद का नाम रोशन करने वाली तीलू रौंतेली पुरस्कार से सम्मानित सुश्री प्रीति को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग के कार्मिकों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों के मन को मोहा गया व मेहमान कलाकार श्री जगदीश कोहली एवं रेनू डोभाल द्वारा अपने गानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक रुद्रप्रयाग द्वारा उपस्थित अतिथिगणों तथा जनपदवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियॉं देने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित किया गया।
रात्रि 12 बजे धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की उपस्थिति में सभी को प्रसाद वितरित किया तथा उपस्थित सभी लोगों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
आयोजित हुए कार्यक्रम में मंच का संचालन उपनिरीक्षक ज्योति पंवार एवं उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार सुनीति पोखरियाल द्वारा किया गया।
जनपद पुलिस के सभी थानों, फायर स्टेशन एवं पुलिस लाईन के द्वारा अपनी-अपनी झांकिया प्रस्तुत की गयी, जिनको देखने के लिए आये हुए दर्शकों का तांता लगा रहा। सभी थानों द्वारा काफी सुंदर झांकियां तैयार की गयी थी जिसकी अधिकारियों व जनता द्वारा काफी सराहना की गई। थाना अगस्त्यमुनि की झांकी को प्रथम स्थान, कोतवाली सोनप्रयाग की झांकी को द्वितीय स्थान व थाना ऊखीमठ की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आज आयोजित हुए कार्यक्रम अवसर पर मा0 विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेश कुमार, एडजुटेंट आईटीबीपी श्री मोहन लाल, पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी श्री विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महावीर पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, पुलिस कार्मिक, पुलिस परिवार के सदस्य, व दर्शकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments