Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowप्रशासनिक अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है जाहन्वी

प्रशासनिक अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है जाहन्वी

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण)  नगर के वरिश्ठ पत्रकार व नगर पालिका सभासद रहे स्व0 दुर्गाषंकर भाटी की पौत्री व भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी की बेटी डीपीएस की छात्रा जाहन्वी भाटी ने आज इण्टरमीडिएट की सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में 92 प्रतिशत आंको के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर  परिवार का सम्मान बढ़ाया  जाहन्वी को मिली परीक्षा में सफलता के चलते परिवार में खुषी का महौल है।

जाहन्वी भाटी प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीचर व दादी माया भाटी तथा अपनी माता सपना भाटी को दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक विधायक देशराज कर्णवाल आदेश चैहान व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी महामंत्री संजीव नैयर, भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू उपनेता राजेश शर्मा पार्षद विनित जौली सुनीता शर्मा, अनिल मिश्रा दीपांशु विद्यार्थी, सुमित श्रीकुंज, ने जाहन्वी भाटी को षुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविश्य की कामना की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments