Friday, November 15, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रत्येक सोमवार को लगेगा जनता दरबार, जिलाधिकारी सुनेंगे जनसमस्याएं

प्रत्येक सोमवार को लगेगा जनता दरबार, जिलाधिकारी सुनेंगे जनसमस्याएं

रुद्रप्रयाग- प्रदेश में सुशासन के दृष्टिगत जन संवाद तथा जन समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे 12 बजे तक जनता मिलन/जनता दरवार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में सुशासन के दृष्टिगत जन संवाद तथा जन समस्याओं के समाधान की व्यवस्था को सुदृढ किए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को (राजकीय अवकाश छोड़कर) जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनता मिलन/जनता दरवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जनपद वासियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 जुलाई, 2023 (सोमवार) को पहला जनता मिलन/जनता दरवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी नियत तिथि एवं स्थान में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि जनता की ओर से प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments