Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजन संघर्ष मोर्चा पूछे सवाल : महंगी बिजली की मार कब तक...

जन संघर्ष मोर्चा पूछे सवाल : महंगी बिजली की मार कब तक झेलेगा उपभोक्ता

# प्राइवेट संस्थानों से महंगे दामों पर बिजली खरीद एवं सस्ते दामों पर उद्योगों को बेचना है कारण
# लाइन लॉस भी बन रहा है नासूर
# लाइन लॉस हो खत्म तो अधिकारियों की दलाली भी खत्म

विकासनगर (दे.दून), जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि विद्युत नियामक आयोग एवं यूपीसीएल ने फिर से बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
नेगी ने कहा कि मूल्य वृद्धि का सबसे बड़ा कारण महंगे दामों पर प्राइवेट संस्थानों से बिजली खरीद एवं उक्त महंगी बिजली को सस्ते दामों पर औद्योगिक घरानों को बेचना है तथा लाइन लॉस भी जनता के लिए नासूर बनता जा रहा है। लगातार हो रही मूल्य वृद्धि पर सरकार ठोस कदम उठाने के बजाय नियामक आयोग एवं यूपीसीएल की हां में हां मिलाकर जनता की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रही है। सरकार दाम बढ़ाने के बजाय घटाने के उपायों पर होमवर्क करे। प्रतिवर्ष सैकड़ो करोड रुपए की बिजली महंगी दामों पर बाहर से खरीदी जाती है तथा इसमें भी बड़ा खेल किया जाता है और इस खेल के चक्कर में आम उपभोक्ता पिस जाता है। नेगी ने कहा कि मोर्चा लगातार महंगी हो रही बिजली के कारणों एवं उसके उपायों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सारा सिस्टम अपने हित साधने में लगा है, किसी को भी प्रदेश हित एवं उपभोक्ताओं की चिंता नहीं है। महंगे दामों पर बिजली खरीद प्रदेश का बजट बिगाड़ रही है।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा व मो0 असद मौजूद थे।

 

महिलाओं के हाथ से बने उत्पाद को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराएगी फाउंडेशन : सचिन गुप्ता

May be an image of 11 people, people standing, plant, picnic, office and text that says 'NABARD दिनांक स्वामी विवकानन्द फाउण्डेशन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक "'बाँस उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम" द्वारा आयोजित समारोह ग्राम कनवुआ कालसी, देह गदून प्रदेश प्रवक्ता नपा नेगी, 18 दिसम्बर 023'
‘स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ने बांस से बने उत्पाद का दिया महिलाओं प्रशिक्षण’

देहरादून, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बांस से बने उत्पाद का प्रशिक्षण का अनावरण ग्राम कनबुआ, कालसी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्था संरक्षक एवं भाजपा नेता सचिन गुप्ता ने शिरकत की, अपने उद्बोधन में सचिन गुप्ता ने प्रशिक्षित महिलाओं को बताया जिस तरीके पीएम नरेंद्र मोदी देश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं | इसी सार्थक कड़ी को लेकर पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी दोनों उत्तराखंड के ही काम आये के साथ स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन महिलाओं के हाथ से बने उत्पाद को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराएगी, जिससे उत्तराखंड की हमारी महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा व आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी एवम् पलायन रोकने में कारगर साबित होगी ।
इस मौके पर एनआरएलएम के ब्लॉक प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने परियोजना के लिए अति उत्साहित हैं, संस्था अध्यक्ष आयुष खोलिया ने कहा कि हम इस प्रकार के प्रशिक्षण जोकि स्थानीय उत्पादों एवम् महिलाओं को रोजगार देंगे का संचालन समय समय पर करते रहेंगे ।
इस मौके पर संस्था सदस्य मनीष नेगी, किरन शर्मा, कृपा सिंह, काजल पंवार, प्राची वर्मा, हीना पंवार, सीमा पंवार, सरिता पंवार, रिशु पंवार आदि मौजूद रहे

 

डाबर के राज्यमंत्री बनने पर गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने दी बधाई

गु. श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों एवं समाज सेवकों ने विश्वास डाबर को राज्यमंत्री  बनने पर दी बधाई | Voice of Uttarakhand

देहरादून, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के प्रतिनिधि मण्डल एवं समाज सेवियों ने विश्वास डाबर जी के अवस्थापन अनुषरण विभाग का उपाध्यक्ष बनने पर उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें शाल ओढ़ा कर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर बधाई एवं शुभकामनायें दी l
इस अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह राजन एवं महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी समाज से विश्वास डाबर को राज्यमंत्री का दर्जा देकर सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैं l
स. दविंदर पाल सिंह मोंटी, पूर्व पार्षद ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा देश हित के लिए अग्रिम पंक्ति में रहता है, सिख एवं पंजाबी समाज आपको हमेशा सहयोग देता रहेगा हम भी समाजिक कार्यों के लिए आपके पास जनहित हेतु आएंगे l सरदार दविंदर सिंह भसीन ने डाबर जी द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों क़ी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा समाज हित में सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं उन्हें महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा जी ने भी डाबर को बधाई एवं शुभकामनायें दी l
सेवा सिंह मठारु ने सरकार द्वारा पंजाबी समाज के होनहार युवा विश्वास डाबर को राज्यमंत्री बनाने पर धन्यवाद किया एवं डाबर को आश्वाशन दिया कि सिख एवं पंजाबी समाज आपके साथ समाज सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहेगा, डाबर जी की लम्बी, स्वस्थ आयु की कामना की l
विश्वाश डाबर सम्मान देने के लिए सभी का आभार प्रकट किया एवं समाज हित में मिलजुल कर कार्य करने की बात कही, आज हम अगर हैं तो सिख गुरुओं की कुर्बानी के कारण है राम जन्मभूमि को आज़ाद करवाने में 13,000 सिखों ने क़ुरबानी दी है जो हमेशा याद रखी जाएगी, इस मौके पर प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन ने विश्वास डाबर को गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया एवं सभी का समय देने के लिए धन्यवाद किया l
बधाई देने वालों में प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, स. गुलज़ार सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व पार्षद स. दविंदर पाल सिंह मोंटी,, अशोक वर्मा, दविंदर सिंह भसीन, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली,अमरदीप सिंह एवं सेवा सिंह मठारु आदि शामिल थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments