Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandजनआर्शीवाद रैली का शुभारंभ, समस्याओं से जुड़ी कोई भी फाइल बगैर निस्तारण...

जनआर्शीवाद रैली का शुभारंभ, समस्याओं से जुड़ी कोई भी फाइल बगैर निस्तारण बंद नहीं होगी : मुख्यमंत्री

अल्मोड़ा, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा, युवा उत्तराखंड की सरकार आमजन की साझीदार व सहयोगी है और मुख्य सेवक के रूप में नई कार्य पद्धति लागू की है, समस्या छोटी हो या बड़ी गंभीरता से सुनी जाएगी। समस्याओं से जुड़ी कोई भी फाइल निस्तारण के बगैर बंद नहीं होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जागेश्वर का श्रावणी मेला व द्वाराहाट (पौराणिक द्वारका) का ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौतिक को राज्य मेले का दर्जा देने का ऐलान किया। यह भी कहा कि अल्मोड़ा व पौड़ी में रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे।

भाजपा की जनआर्शीवाद रैली का शुभारंभ करने सोमवार को नगर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह बात रैमजे इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसभा में कही। उन्होंने कहा, वह जो भी घोषणा करेंगे शासनादेश भी कराएंगे। जनसमस्याओं पर फोकस करते हुए सीएम ने स्पष्ट किया कि पटवारी हो या तहसीलदार सभी अपने स्तर से समस्याएं निपटाएंगे। तहसील की समस्या जिले में और जनपदस्तर के मसले देहरादून न पहुंचें। अब जिम्मेदारी व जवाबदेही तय कर दी गई है। आमजन को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, तहसील दिवस तय कर दिए गए हैं। प्रत्येक कार्यदिवस पर अधिकारी सुबह 10 से मध्याह्न 12 बजे तक जनसुनवाई कर निदान भी करेंगे।

अफसरशाही पर कहा कि प्रदेश में ऊपर से नीचे तक योग्यता के अनुसार फेरबदल किया गया है। ताकि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें और लोगों की सुनवाई आसान हो सके | सीएम ने कहा, राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 22 से 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। युवा अब रोजगार नहीं मांगेंगे बल्कि सरकार उन्हें विभिन्न योजनाओं के जरिये रोजगार देने योग्य बनाएगी। आजीविकास विकास को 119 करोड़ व पर्यटन, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों से जुड़े युवाओं के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज रखा गया है। यह धनराशि सीधे पात्रों के खातों में पहुंचेगी। वहीं स्वरोजगार को बगैर ब्याज पांच लाख तक लोन भी मिलेगा। कोरोना योद्धा चिकित्सक, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि के लिए 205 करोड़ रुपये का पैकेज तैयार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments