Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesJammu & KashmirJammu & Kashmir: श्रीनगर आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, 12 घायल

Jammu & Kashmir: श्रीनगर आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, 12 घायल

जम्मू-कश्मीर ( Jammu & Kashmir ) के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेवन इलाके( Zewan area of Srinagar ) में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है.

इस हमलें में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 14 जवान घायल हो गए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलिस की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में बाद सेना ने अलर्ट जारी कर दिया है. पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

घायल पुलिस कर्मियों की सूची

1. ASI गुलाम हसन
2. CT सज्जाद अहमद
3. CT रमीज अहमद
4. CT बिशंबर दास
5. SGCT संजय कुमार
6. SGCT विकास शर्मा
7. CT अब्दुल मजीद
8. CT मुदासिर अहमद
9. CT रवि कांत
10. CT शौकत अली
11. CT अर्शीद मोहम्मद
12. एसजीसीटी सफीक अली
13. CT सतवीर शर्मा
14. CT आदिल अली

जानकारी के अनुसार यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर हुआ है. बस में 22 लोग सवार थे. जबकि आतंकी बाइक पर आए थे. हमले में घायलों हुए जवानों को आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हमले की जिम्मेदारी युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट United Liberation Front (ULF) ने ली है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments