हरिद्वार 23 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) जागृति विचार मंच के सदस्यो ने जिला आपूर्ति अधिकारी को नगर में डाली जा रही भूमिगत गैस पाइप लाइन के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मंच के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार में भारत नेचुरल गैस प्राइवेट लि0 द्वारा भूमिगत गैस लाइन डालने का काम किया जा रहा है इस बारे में जनता को स्पश्ट कराया जाये की क्या भूमिगत गैस पाइपलाइन से गैस कनेक्शन लिया जाना उपभोक्ता के लिए अनिवार्य है या यह स्वेच्छा का विषय है भूमिगत गैस पाइपलाइन जिस मास्टर प्लान के आधार पर डाली जा रही है।
वह उन संबंधित क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक की जाए ताकि लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से और गुणवत्ता के दृष्टिकोण से उन पर निगाह रख सकें तथा अनियमितताओं की सूचनाएं शासन तक पहुंचा सकें A भूमिगत गैस पाइपलाइन डालने के बाद संबंधित विभाग या कंपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नागरिकों को जागरूक करें तथा इसकी एक नीति निर्धारित हो ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना ना घट सके ।
अधिकांश लोगों में भ्रांति है कि भूमिगत गैस लाइन डालने के बाद वर्तमान में वर्षों से चली आ रही है एलपीजी सिलेंडर गैस एजेंसी बंद हो जाएंगी यह स्थिति स्पष्ट की जाए क्या , ताकि जो लोग एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन को यथावत रखना चाहते हैं वह अपने इन गैस का क्षणों को यथावत रख सकें A भूमिगत गैस पाइपलाइन क्या सरकारी उपक्रम है तथा क्या उपभोक्ता दोनों ही तरह के कनेक्शनों को एक साथ उपयोग में ला सकता है या जारी रख सकता है है। ज्ञापन देने वालो में डा0 विषाल गर्ग अरविंद षर्मा एडवोकेट सुधीर षर्मा विक्रम सिंह नाचीज उपस्थित रहे।
Recent Comments