Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowजगदीश पाहवा बने राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष

जगदीश पाहवा बने राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण )राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के महासचिव सुरेन्द्र जुनेजा ने नगर के जाने माने समाज सेवी पूर्व नगर पालिका सभासद जगदीश लाल पाहवा को महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस मौके पर जगदीश लाल पाहवा ने लोहडी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताते हुए जिम्मेदारी दी है उस पर वह खरा उतरने का हर संभाव प्रयास करते हुए समाज को गौरवशाली इतिहास को आगे बढाने व समाजहीत में आगे जनसेवा के कार्यो को समाज के लोगो के साथ मिलकर आगे बढाने का काम करेगें। उन्होने कहा कि वह संगठन के संरक्षक पदमश्री विजय चोपडा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता सहित सभी पद्वाधिकारियो का आभार व्यक्त करते है।
इस मौके पर नगर के जाने माने समाज सेवी अविनाश चन्द्र ओहरी जगदीश विरमानी डा महेन्द्र आहुजा राकेश मल्होत्रा सहित विभिन्न लोगो ने जगदीश लाल पाहवा को बधाई देते हुए उनको मिली जिम्मेदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुुए कहा कि इससे हरिद्वार नगर का गौरव बढा है। जगदीश लाल पाहवा विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से समाजसेवा सेवा के क्षेत्र में लम्बे समय से जुडे है।

एचईसी इंस्टीटयुशन ने मनाया लोहडी पर्व मनाया

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में लोहडी पर्व‘ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाा। छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों व शिक्षकगणों का मुंगफली, रेवडी आदि वितरित की गयी। संस्थान के चेयरमैन संदीप चैधरी ने सभी को लोहडी पर्व की हार्दिक शुभकाॅमनायें दी।
इस अवसर पर डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा डा0 मौसमी गोयल डा0 तृप्ति अग्रवाल दीपशिखा रश्मि सक्सेना उमराव सिंह शिखा सूरी वर्णिका नागर दीपाली अग्रवाल वैभव ललित जोशी रितु मोदी गरीमा चूघ राहुल शर्मा गौरव भूषण शिवानी उनियाल प्रिया वर्मा पूजा वर्मा समीक्षा व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार 13 जनवरी ( कुलभूषण )उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के निर्देशन में गुरुकुल परिसर हरिद्वार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा प्रणाली आयोग भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत कल मकर संक्रांति 14 जनवरी को सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में कोविड प्रोटोकॉल गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। साथ ही परिसर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय मैं जन सामान्य की सुविधा के लिए एवं कोविड महामारी से बचाव हेतु कोविड .19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए आर०टी०पी०सी०आर० तथा कोविड एंटीजन टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध है स्थानीय क्षेत्र वासियों से परि सर निदेशक प्रोफ़ेसर पंकज शर्मा एवं शैक्षणिक अधीक्षक प्रोफ़ेसर बालकृष्ण पवांर ने आवाहन किया कि गुरुकुल परिसर द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा कर अपने एवं समाज को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाएं। तथा आयुर्वेदिक जीवन शैली खानपान एवं औषधियों के माध्यम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर अपने को संपूर्ण स्वस्थ बनाएं।

मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है पौड़ी गढ़वाल गिंदी का मेला रेखा

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण ) मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने उत्तराखंड में मकर सक्रांति के दिन गिंदी के मेले की जानकारी दीद्य उन्होने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के दिन पौड़ी गढवाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के थल नदी और डाडामंडी में गिंदी का मेला लगता है मकर संक्रांति के दिन यहां रग्बी जैसा खेल खेला जाता हैए जिसको व्यास की चपटी चमड़े की गेंद से खेला जाता हैए छीना.झपटी में जो पक्ष ताकतवर होता है वह खेल जीत लेता है
उन्होने इस मेले की बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि डाडामंडी मेले की शुरुआत बौंठा गांव के छवाण राम तिवाड़ी ने सन् 1877 में की थीद्य पेशे से कारोबारी छवाण राम की तीन पत्नियों में से एक का मायका डबरालस्यूं में थाद्य यह गांव छल नदी गिंदी से ज्यादा दूर नहीं था वह हर साल थल नदी गिंदी मेला जाया करती थीं एक बाक छवाण राम का मन भी हुआ कि गिंदी मेला देखा जाए क्योंकि उनकी पत्नी मेले की बहुत तारीफ किया करती थीं इसी बहाने उन्हें अपने मायके वालों से मिलने का मौका भी मिल जाया करता था छवाण राम तिवाड़ी थल नदी गिंदी मेला देखकर बहुत प्रभावित हुए और अगले ही मकर संक्रांति को अपने यहां डाडामंडी में गिंदी मेले का आय़ोजन करवाया तब से ही यह मेला किया जाता रहा है अब यह मेला विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाता है

 

ऋषिकुल आयुवेंद कालेज सेन्टर पर लगायी जा रही है कोविड 19 प्रीकाशॅन डोज

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण) मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में फ्रंटलाइन वर्कर्स हेल्थ वर्कर्सए वरिष्ठ नागरिकों विधानसभा चुनाव में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को ऋषिकुल कोविड.19 वैक्सीनेशन जम्बो साइट्स पर कोविड.19 की प्रीकॉशन डोज लगाने का अभियान से चल रहा है। इसी अभियान के तहत जिन लाभार्थियों को कोविड.19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाए हुए नौ महीने पूर्ण हो चुके हैं ऐसे सभी लाभार्थियों को कोविड.19 वैक्सीन हजारों की संख्या में रोजाना लगाई जा रही है गुरूवार को डी0आई0जी0ध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 योगेन्द्र सिंह रावत ने भी ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर कोविड.19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगवाई। ऋषिकुल जम्बो साइट्स में प्रीकॉशन डोज के साथ साथ 15 से 18 आयु वर्गए 18 से अधिक आयु वर्ग के कोविड.19 वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों को भी कोविड.19 वैक्सीन हर समय ;24ग्7द्ध लगातार लगाई जा रही हैए साथ ही साथ किसी भी क्षेत्र अथवा विभाग से मांग अनुसार वैक्सीनेशन की रेड क्रॉस मोबाइल टीमों द्वारा मौकों पर ही भेजकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है तथा चलने फिरने में असमर्थ कोविड.19 वैक्सीन से वंचित लाभार्थी को घर पर ही वैक्सीन लगाने का कार्य रेड क्रॉस की टीम द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments