Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandहल्दापानी में हो रहे भू-धसाव की जद में आये लोगों की समस्या...

हल्दापानी में हो रहे भू-धसाव की जद में आये लोगों की समस्या के समाधान के निर्देश

 

चमोली। भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्हें अपने परिवार से अधिक देश की चिन्ता है। वह समर्पण भाव से दिन रात देश सेवा में लगा है। उक्त बात बुद्धवार को गोपेश्वर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कही।

जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बुद्धवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में आहूत भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को हम आदेशित कर रहे हैं कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सभी तरह के गिले शिकवे भुलाकर पूरे मनोयोग के साथ कार्य कार्य करें। उन्होने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें।

प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आये हैं। उनके दुख दर्द को सुनने आये हैं। श्री महाराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत हों। ताकि वह जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़ कर जनता के बीच कार्य कर सकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमने कोविड काल को देखते हुए सिंचाई विभाग में बड़े ठेकों को छोटा करके जहां स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की बड़ी शुरूआत की है।इतना ही नहीं श्री महाराज ने यह भी कहा कि वह अपने विभागों में इस प्रकार की व्यवस्था भी करने जा रहे हैं कि पूर्व अनुभव के बिना स्थानीय बेरोजगारों को छोटे छोटे ठेके मिल सकें। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि वह लोक निर्माण विभाग के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सड़कों के किनारे स्थित नालियों की सफाई के लिए गरीब विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को भी रोजगार दिया जायेगा।

श्री सतपाल महाराज ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व के कई देशों को कोविड वैक्सीन सप्लाई कर देश को फिर से धनवंत्री बना दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चौथे चरण में 15 लाख टन से अधिक का खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया गया है। इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जल जीवन मिशन एवं पीएम मोदी हेल्थ कार्ड योजना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अनेक विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। केंद्र पोषित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “हर खेत को पानी” के 1589.00 लाख की लागत से चार कलस्टरों के अंतर्गत 57 सोलह एवं 149 विद्युत पंप सेट के निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान ऊर्जा, सुरक्षा उत्थान महाअभियान (कुसुम) के अंतर्गत प्रदेश के सभी डीजल पंप सैटों को सोलर में बदला जाएगा। इसके लिए भारत सरकार की ओर से 338 पम्पों को सोलर में बदलने की स्वीकृति के साथ साथ ₹15 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है।

श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में 20 हजार के लगभग डीजल पंप सेट स्थापित हैं।जिनको की धीरे-धीरे सोलर पंप सेट में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे किसानों की कृषि लागत कम होने के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी। जिला कार्य समिति की बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने हल्दापानी स्थित पपडिया में भू-धसाव की जद में आये मकानों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जायेगा।
जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ता गाँव-गाँव में बूथ स्तर तक लोगों को सरकार की योजनाओ की जानकारी दें।
बैठक में बदरीनाथ विधायक श्री महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, जिला महामंत्री नवल किशोर भट्ट, समीर मिश्रा, भाजपा जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल, राज्यमंत्री राम किशन रावत, पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, ब्लाक प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू,भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

*दो माह में सभी मोटर मार्गों के एस्टीमेट बनायेंः महाराज*

जिला कार्यसमिति की बैठक के पश्चात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जिला कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक में श्री महाराज ने कहा कि विकास कार्यों में शत-प्रतिशत बजट खर्च किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि समय से सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हल्दापानी स्थित पपडिया में हो रहे भू-धसाव की जद में आये लोगों की समस्या का तुरन्त समाधान करने के निर्देश भी दिए। श्री महाराज ने भू-धसाव वाले स्थान के ट्रीटमेंट के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि आपदा मद से देने के भी अधिकारियों को आदेश दिये।
बैठक के दौरान बद्रीनाथ विधायक श्री महेंद्र भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया सहित जनपद के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments