Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowब्रैकिंग : भर्ती घोटाले में एसटीएफ को एक और सफलता, शिक्षक तनुज...

ब्रैकिंग : भर्ती घोटाले में एसटीएफ को एक और सफलता, शिक्षक तनुज शर्मा को किया गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में एसटीएफ के शिकंजे धीरे धीरे कई मछलियाँ पकड़ में आ रही है, जिसको लेकर एसटीएफ ने कार्रवाई और तेज कर दी है। इसी क्रम में आज एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने अब तक की 17वीं गिरफ्तारी इस मामले में की है। उत्तराखंड में नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़, मोरी जनपद उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को पकड़ा। जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज उगले हैं। वही इसके बाद एसटीएफ ने एक ही क्षेत्र के सैकड़ों नकलची अभ्यार्थियों को चिन्हित कर लिया है। आने वाले दिनों में एसटीएफ की ओर से और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वही एसटीएफ की लगातार छापेमारी व गिरफ्तारियों से पेपर लीक मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments