Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandआईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

पिथौरागढ़, यहां के जाजरदेवल के रहने वाले आईटीबीपी जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उसका शव राजस्थान स्थित गार्डरूम में फंदे से लटका मिला है। जवान के परिजनों को आईटीबीपी की ओर से जानकारी दे दी गई है।
पिथौरागढ़ के आईटीबीपी जाजरदेवल में तैनात एक जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आईटीबीपी में तैनात जवान मनोहर लाल गुज्जर पुत्र छोटे राम गुज्जर निवासी कल्याणपुर कला जयपुर (राजस्थान) वाहिनी के गार्ड रूम में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। इसके बाद आईटीबीपी के अधिकारियों ने जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
वाहिनी के जवान आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे कोतवाली पिथौरागढ़ से एसआई शंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव काे आईटीबीपी के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments