Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandकवियों के टेंडर होना दुर्भाग्यपूर्ण : धस्माना

कवियों के टेंडर होना दुर्भाग्यपूर्ण : धस्माना

-अखबारों के बाद अब सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बना कवियों के टेंडर का मामला

-श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम ने मांगे हैं कवि सम्मेलन के लिए टेंडर

-बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अंतर्गत 17 नवंबर को प्रस्तावित है कवि सम्मेलन

देहरादून, उत्तराखंड में कवि सम्मेलन के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाने का मामला अख़बारों की सुर्खियां बनने के बाद अब सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि यदि सरकार कवियों के भी टेंडर करेगी, तो इस प्रदेश का भगवान ही मालिक है।
गौरतलब है कि श्रीनगर गढ़वाल में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया है। इसमें स्टालों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन के लिए भी टेंडर आमंत्रित किया गया है। कवियों के टेंडर मांगा जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले तो यह मामला कुछ समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल में आया, लेकिन अब यह सियासी गलियारों में भी पहुंच गया है।
कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने तो बुधवार को पत्रकार वार्ता में कवियों के टेंडर मांगे जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या सबसे कम पैसे मांगने वाले को कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया के बाद सरकार क्या कवियों को भी खरीदना चाहती है। उन्होंने नागार्जुन और दिनकर जैसे कवियों का हवाला देते हुए भाजपा सरकार को ऐसे कामों से बाज आने की नसीहत दी।

 

 

बाल दिवस पर धाद करेगा ‘एक चिट्ठी लिखिये’ उत्सव का शुभारम्भ

“सार्वजनिक शिक्षा से जुड़े हुए स्कूल के बच्चे पढ़ी हुई किताबों के बारे में चिट्ठी लिखेंगे”

देहरादून, सर्वजनिक शिक्षा में समाज की रचनात्मक भूमिका के अभियान के तहत कोना कक्षा का-धाद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर एक चिट्ठी लिखिये उत्सव शुरू करने जा रहा है | धाद द्वारा आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ 14 नवम्बर ‘बाल दिवस’ के उपलक्ष में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनियावाला में प्रातः 11 बजे से
मेज. (से.नि.) महावीर सिंह रावत तथा साहित्यकार एवं संयोजक बालवन
मुकेश नौटियाल की गरिमामय उपस्थिति में किया जायेगा | यह कार्यक्रम 14 दिसम्बर 2024 तक सकारात्मक रुप से चलता रहेगा |

उत्सव की यह होगी सार्थक गतिविधि :
●जिसमें सार्वजनिक शिक्षा से जुड़े हुए स्कूल के बच्चें इस वर्ष पढ़ी हुई किताबों के बारे में चिट्ठी लिखेंगे
● कोना कक्षा का कार्यक्रम से जुड़े हुए स्कूल कोना सहयोगियों द्वारा भेजी गयी किताबों के बारे में लिखेंगे.
●वहीं अन्य स्कूल के छात्र अपने प्रधानाचार्य अथवा परिचित को इस वर्ष पढ़ी गयी किताबों के बारे में चिट्ठी लिख सकते हैं।
●चिट्ठियों का यह उत्सव पूरे एक माह तक चलेगा. जिसमें प्रदेश के सैकड़ों बच्चे 14 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चिट्ठियाँ लिखेंगे.
●इस दौरान लिखी गयी चिट्ठियों मे से श्रेष्ठ 10 प्रतिशत चिट्ठियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

धाद के एक चिट्ठी लिखिए कार्यक्रम के संयोजक राजीव पांथरी ने बताया कि कोना कक्षा धाद का एक ऎसा कार्यक्रम है जहां आम समाज का  कोई व्यक्ति अपने छोटे से अंशदान के साथ किताबों का कोना बनाता है।

 

जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का विधायक ने किया उद्धाटन

नैनबाग (शिवांश कुंवर), उत्तराखंड़ संस्कृत अकादमी के तत्वाधान में जनपद टिहरी की जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन श्री देव सुमन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में किया गया, जिसका उद्घाटन टिहरी विधान सभा के विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा किया गया l
बतौर मुख्य अतिथि किशोर उपाध्याय जी द्वारा कहा गया की संस्कृत और संस्कृति भारत की आत्मा है संस्कृत को बढ़ावा हम सभी को देना चाहिए संस्कृत बचेगी तो हमारे संस्कार बचेंगे और भारत जगदगुरु के रूप में प्रतिस्थापित होगा जनपद संयोजक शैलेंद्र डोभाल द्वारा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के संपूर्ण कार्यों को जनमानस के समक्ष रखा गया विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी द्वारा संस्कृत के उत्थान के लिए सभी से आह्वान किया l
जनपद सहसंयोजक डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में की जा रही है उद्घाटन के दिन कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद ,संस्कृत आशु भाषण, श्लोकोच्चारण 6 प्रकार की प्रतियोगिताएं की जा रही है तथा कल दिनांक 14 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग की इन्हीं 6 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जाएगा l
इस अवसर पर सोहनलाल गौड़, ख्याली राम डिमरी, पुष्पेंद्र शर्मा, जयप्रकाश नौटियाल, सुदर्शन नौटियाल,राकेश बधानी, गुरुप्रसाद रयाल, आशा भट्ट, विनोद सिहं, सन्दीप भट्ट,दाताराम पूर्वाल, नेहा अग्रवाल, सन्दीप भट्ट, प्रदीप दिनश,सुरीला प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद,रामस्वरूप आदि उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments