Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Now'इशिता भंडारी, डांली कोरंगा, लवली ल्वांल बनी बेटियों के लिए आईकन'

‘इशिता भंडारी, डांली कोरंगा, लवली ल्वांल बनी बेटियों के लिए आईकन’

मुनस्यारी की तीन बेटियों  टेबल टेनिस में बनी चैंपियन, 18 साल पहले आईआरएस नरेन्द्र सिंह जंगपांगी ने रखी थी बुनियाद

पिथौरागढ़, राजकीय पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में अध्ययनरत मुनस्यारी की तीन छात्राओं का टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 18 साल पहले मतकोट में आईआरएस नरेंद्र सिंह जंगपांगी द्वारा दिगड़ी संस्था की मदद से एक टेबल टेनिस देकर इसकी शुरुआत हो गई थी। आज जिसके सुखद परिणाम आने लगे है।

तीनों बालिकाएं मुनस्यारी की रहने वाली है। स्थानीय पीजी कॉलेज में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजेता बन जाने के बाद इन बालिकाओं का विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

मुनस्यारी की तीन बेटियां सुश्री इशिता भंडारी पुत्री  दिनेश भंडारी निवासी मदकोट जो बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा है । सुश्री डाँली कोरंगा पुत्री  हीरा सिंह कोरंगा निवासी मदकोट सुश्री लवली ल्वांल पुत्री  बिशन सिंह ल्वांल निवासी गिखु तोमिक बोना की जो.बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा है।

पिथौरागढ़ पीजी कॉलेज से विश्वविद्यालय टेबल टेनिस चैंपियनशिप खेलने के लिए चयन हुआ है।

तीनों बेटियां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में पिथौरागढ़ पीजी कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया। विश्वविद्यालय स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सोमेश्वर में आयोजित किया गया था।

इस प्रतियोगिता में इशिता भंडारी तथा लवली ल्वाल ने जीत दर्ज कर फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  इशिता भंडारी तथा लवली ल्वांल  हिमाचल में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय नॉर्थ जोन की प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का नेतृत्व करेगी।

मदकोट में टेबल टेनिस के लिए बुनियाद रखने वाले आईआरएस अधिकारी नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने दिगड़ी संस्था द्वारा वर्ष 2003 में मदकोट में एक टेबल टेनिस देकर इस सफलता की नींव रखी थी।

आपदा में टेबल टेनिस खराब हो जाने के बाद वर्ष 2018 में फिर जंगपांगी ने एक और टेबल टेनिस दिगड़ी संस्था के माध्यम से दिया।

इशिता भंडारी के पिता दिनेश सिंह भंडारी क्षेत्र के विख्यात खिलाड़ी  है। उनकी प्रेरणा से उनकी बेटी इशिता के साथ डॉली कोरंगा ने भी टेबल टेनिस की ओर रुख किया।

लवली ल्वांल ने देहरादून में माध्यमिक शिक्षा लेने के दौरान इस खेल में हाथ आजमा कर आज अपनी जगह विश्वविद्यालय स्तर पर भी बना ली है। आज भी दर्जनों बालक एवं बालिकाएं टेबल टेनिस की बारीकियां सीख रहे है। मदकोट के इमला निवासी नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने टेबल टेनिस देकर इस क्षेत्र में एक नई पहल शुरू की थी। उसके सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं इस क्षेत्र की बेटियां टेबल टेनिस मैं अपना भविष्य खोजने लगी है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने तीन बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि मदकोट में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण कैंप साल में तीन बार आयोजित किया जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments