Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandसिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश पाल को किया निलंबित

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश पाल को किया निलंबित

देहरादून, उत्तराखंड शासन ने वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता के चलते गैर जिम्मेदार अधिकारी पर निलंबन का चाबुक चला दिया है।

शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते अधिशासी अभियंता सुरेश पाल को निलंबित कर दिया है। सुरेश पाल वर्तमान में नलकूप खंड रुड़की में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है। अधिशासी अभियंता सुरेश पाल को पद के दुरुपयोग और शासकीय कार्यों का पालन न करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के साथ ही वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग करने के चलते निलंबित कर दिया गया है।

प्रमुख अभियंता सिंचाई ने वित्तीय अनियमितता करने को लेकर उनकी शिकायत शासन में की थी। शासन ने इसकी जांच बिठा दी है और लगाए गए आरोपों को लेकर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रस्तावित कर दी है। इस बात की संभावना है कि जांच के बाद उनके खिलाफ वृहद दंड दिया जा सकता है।
बहरहाल उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सुरेश पाल प्रमुख अभियंता देहरादून के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments