Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalपुराने LG फोन के बदले मिल रहे iPhone और Samsung स्मार्टफोन्स, जानें...

पुराने LG फोन के बदले मिल रहे iPhone और Samsung स्मार्टफोन्स, जानें पूरा ऑफर

पॉप्युलर फोन मेकर कंपनी एलजी ने भले ही बाजार को अलविदा कह दिया हो, लेकिन पुराना एलजी फोन रखने वाले ग्राहकों के लिए एप्पल और सैमसंग ने शानदार ऑफर शुरू किया है। ये दोनों ही कंपनियां ग्राहकों को पुराना LG फोन एक्सचेंज करने का मौका दे रही हैं। फिलहाल यह ऑफर दक्षिण कोरिया में शुरू किया गया है। एप्पल तो सैमसंग से भी एक कदम आगे जाकर खास ऑफर लाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने स्थानीय मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर स्पेशल प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके तहत एलजी यूजर्स को स्मार्टफोन के ट्रेड-इन मूल्य के ऊपर अतिरिक्त 150,000 Won (करीब 9,750 रुपये) दिए जाएंगे। दक्षिण कोरिया में एलजी यूजर्स के लिए यह एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है। एप्पल का यह एक्सचेंज प्रोग्राम 25 सितंबर तक चलेगा।

पुराने LG फोन के बदले ले जाइए नए फोन
LG यूजर्स अपने पुराने फोन को Apple iPhone 12 और iPhone 12 मिनी के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर केवल टेलीकॉम कंपनियों के स्टोर्स पर ही उपलब्ध है। Apple के ऑफिशियल स्टोर पर फिलहाल इसकी सुविधा नहीं है। सैमसंग भी इसी तरह का ऑफर दे रही है। सैमसंग का ऑफर 30 जून तक चलेगा। यूजर्स अपने पुराने LG फोन को Galaxy S21, Galaxy Z Fold2, Galaxy Flip 5G और Galaxy Note 20 के साथ एक्सचेंज कर सकेंगे।

एप्पल और सैमसंग ने क्यों चलाया यह ऑफर
दरअसल, काउंटरपॉइंट रिसर्च की मानें तो दक्षिण कोरिया में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 65 प्रतिशत थी, इसके बाद ऐप्पल 21 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे और एलजी 13 प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर था। अब एलजी के स्मार्टफोन बिजनेस बंद करने के बाद एप्पल और सैमसंग की नजर उस 13 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा करने की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments