“राज्य में हुये 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रोटोकॉल उप समिति के सदस्य के रुप में बिष्ट ने किया सराहनीय कार्य”
नई दिल्ली/ देहरादून, उत्तराखंड़ में हुये 38वें राष्ट्रीय खेल के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा पीटी ऊषा ने फुटबालर देवेंद्र सिंह बिष्ट की सराहना करते हुए बधाई दी है।
ओएनजीसी देहरादून में सेवारत फुटबालर एवं राष्ट्रीय स्तर के कोच देवेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय खेल की प्रोटोकॉल उप समिति के सदस्य के तौर पर सराहनीय कार्य किया। भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया “मैं 38वें राष्ट्रीय खेलों, उत्तराखंड के दौरान आपके अविश्वसनीय कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। खेलों को सफल बनाने में आपके समर्पण और अमूल्य योगदान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेलों की तकनीकी अखंडता और परिचालन दक्षता को बनाए रखने के लिए आपकी प्रतिबद्धता ने सभी हितधारकों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आपकी विशेषज्ञता, सावधानीपूर्वक निरीक्षण और सक्रिय दृष्टिकोण ने निष्पक्ष खेल और उत्कृष्टता की भावना को बनाए रखते हुए विभिन्न खेल विषयों के सुचारू निष्पादन में मदद की।
आपने जो कुछ भी किया उसके लिए एक बार फिर धन्यवाद।
आपके इस योगदान को हमेशा 38वें राष्ट्रीय खेलों, उत्तराखंड के एक अनिवार्य हिस्से के रूप में याद किया जाएगा।
Recent Comments