देहरादून, राज्य की धामी सरकार ने बड़ा फैसला किया है सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जांच हाईकोर्ट के जज से कराए जाने का फैसला लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाईकोर्ट के महानिबंधक को पत्र भी लिखा है |
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र में लिखा है कि बेरोजगार संघ एवं अन्य संगठनों द्वारा परीक्षाओं में धांधली की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग के दृष्टिगत उपरोक्त समस्त परीक्षाओं की विवेचना नामित मा० न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निकट पर्यवेक्षण में कराये जाने का शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है।
सोशल मीडिया में बतमीजी करने पर भड़के पत्रकार, सीओ सदर को सौंपा ज्ञापन
(मोहन कुमार मोंटी)
पौड़ी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खंडूड़ी को नगर पालिका परिषद पौड़ी की एक सभासद के द्वारा सोशल मीडिया में देख लेने की धमकी देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने व गाली देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पौड़ी मुख्यालय की पत्रकारों में भारी आक्रोश व रोष बना हुआ है। आज मण्डल मुख्यालय के पत्रकारों ने सीओ पौड़ी से मुलाकात करते हुए कहा की सभासद के द्वारा पत्रकार प्रमोद खंडूरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करने और सरेआम मारपीट करने तक की धमकी दी गई है, पत्रकारों ने सीओ सदर से उक्त सभासद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने बताया कि उनके द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड नंबर 9 व 10 में नगर पालिका द्वारा जलाए जा रहे कूड़े के संबंध में बताया गया था। जिस पर सभासद अनीता काला द्वारा फोन कर उन्हें धमकी दी गई और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसके बाद आज पौड़ी मुख्यालय के पत्रकारों ने मिलकर सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा को उक्त सभासद के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन दिया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी पुलिस द्वारा मामले की जांच कर सभासद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले सीओ सदर प्रेम लाल ने बताया कि पत्रकारों उन्हें इस सम्बंध में एक ज्ञापन दिया है जिस पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जिला बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न : अनिल शर्मा अध्यक्ष एवं राजबीर बिष्ट सचिव बने
देहरादून, जिला बार एसोसिएशन के कल हुए मतदान में आज हुई मतगणना के परिणाम शाम को घोषित हुए जिसमें अध्यक्ष : अनिल कुमार शर्मा – 1237, राजीव शर्मा – 951 एवं आलोक घिडियाल – 284 मत मिले। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार शर्मा विजय हुए। वहीं
सचिव पद पर -अजय बिष्ट -343, अनिल पंडित – 423, आशुतोष गुलाटी – 07, दीपक कुमार – 167, मंजीत सिंह रौथाण – 33, प्रकाश टी पाल – 539, राजबीर बिष्ट – 617, राकेश कुमार -12, रनदीप सिंह ग्रेवाल- 192, रविंदर सिंह चौहान – 88, शम्भू प्रसाद ममगाईं – 47 इस प्रकार सचिव पद पर राजबीर सिंह बिष्ट विजय हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती अल्पना जदली – 393, भानु प्रताप सिसोदिया – 839, मानवेन्द्र सिंह रावत- 296, परितोष बडोनी – 270, विजय कुमार नौटियाल – 166, एवं विनोद कुमार सागर – 488 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिसोदिया विजय हुए।
सह सचिव : अनिल सिंह बिष्ट – 1012, कपिल अरोड़ा -1046, कुलदीप कुमार – 117, संजय कुमार सिंहमार -271 वोट मिले। सह सचिव पद पर कपिल अरोड़ा विजय हुए।
ऑडिटर : जितेंद्र सिंह भंडारी – 460, ललित भंडारी – 1091, प्रभाकर कुमार – 316, राजीव कुमार रोहिल्ला – 574 मत मिले। ऑडिटर पर पर ललित भंडारी विजय हुए।
पुस्तकालय अध्यक्ष : सुभाष परमार – 1027, आर० एस० भारती -1376 मत मिलने से आर०एस० भारती विजय घोषित हुए।
10+ कार्यकारणी सदस्य : राहुल अमोली -1140, राम सूरत ठाकुर – 758, श्रीमती सुनीता रानी – 540 मत मिले। 10+ कार्यकारणी सदस्य पद पड़ राहुल अमोली जी विजय हुए।
7+ कार्यकारणी सदस्य : दीपक त्यागी निर्विरोध चुने/विजय हुए।
5+ कार्यकारणी सदस्य : अनिल कुमार – 948, अरुण कुमार – 270, आशीष भर्त्तवाल – 927, हज़ारा बानो – 273 मत मिले जिससे 5+ कार्यकारणी सदस्य पद पर अनिल कुमार विजय हुए।
3+ कार्यकारणी सदस्य : अजय कुमार – 1546, बलबीर चौहान – 887 इससे 3+ कार्यकारणी सदस्य पद पर अजय कुमार विजय हुए। तथा 3+ कार्यकारीणी सदस्य (महिला) आराधना चतुर्वेदी निर्विरोध चुनी/विजय हुई।
इन सभी विजेताओं को वधाई देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज पाण्डे ने अपेक्षा की, कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगी और बार की गरिमा बढ़ातें हुए नये आयाम स्थापित करेगी। वधाई देने वालों में एडवोकेट एल आर डंगवाल, नितिन सिंघल, अहमद कमाल, गिरधारी जैन, शरद दहिया, अभिषेक रावत, परमेन्द्र कुमार, प्रवीन शर्मा, सतीश कुमार, कुंवर राजू, सहित सुनील गुप्ता आदि तमाम अधिवक्ता सम्मिलित हैं।
15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप के पदक प्राप्त खिलाड़ियों पुलिस महानिदेशक ने प्रेरित किया
देहरादून, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। 20-26 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित हुई 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला डबल्स मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर और श्रीमती कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने सिल्वर मैडल तथा महिला एकल मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर नें कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया।
Recent Comments