Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandएसटीएच हल्द्वानी में बिलिंग घपले की जांच : 34 रसीदें मिली गायब

एसटीएच हल्द्वानी में बिलिंग घपले की जांच : 34 रसीदें मिली गायब

हल्द्वानी, एसटीएच में मार्च में सामने आए बिलिंग घोटाले में जांच अधिकारियों को 34 रसीदें गायब मिलीं हैं। वहीं मामले में दो नियमित कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के वित्त नियंत्रक एस पी सिंह ने कहा कि बिलिंग में हुई गड़बड़ियों की जांच में 34 रसीदें गायब मिली हैं।
दोनों कर्मचारियों को नोटिस देकर 14 दिन में जवाब तलब किया गया है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर हुई कार्रवाई में इन दोनों कर्मचारियों को प्राचार्य कार्यालय से अटैच कर दिया गया था।
एसटीएच में रेडियोलॉजी एवं केंद्रीय लैब से होने वाली जांचों के पैसे बिलिंग काउंटर में बैठे कर्मचारी अस्पताल के खाते में डालने की बजाय अपनी जेब में डाल रहे थे। रकम एसटीएच के अकाउंट में जमा नहीं की जा रही थी। मार्च के पहले हफ्ते में मामला पकड़ में आने के कॉलेज प्रबंधन ने इसकी जांच वित्त नियंत्रक को दे दी।
जिन्होंने करीब एक लाख से ज्यादा रसीदों की जांच की। जिसके बाद 7,57,867 रुपये का घपला सामने आया था। मामले में 34 रसीदें अभी भी गायब हैं।
मामले की मुख्य आरोपी उपनल कर्मी निकली, जिसको पहले ही काम से निकाला जा चुका है। वहीं मामले में पंजीकरण प्रभारी की घोर लापरवाही सामने आई है और उनकी सहायक की लापरवाही मिली है। दोनों को नोटिस देकर 14 दिन में जवाब देने को कहा है। जिसके बाद दोनों पर आरोप तय किए जाएंगे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के वित्त नियंत्रक एस पी सिंह ने कहा कि बिलिंग में हुई गड़बड़ियों की जांच में 34 रसीदें गायब मिली हैं। मामले में एक कर्मचारी की घोर लापरवाही व एक की लापरवाही पाई गई है। दोनों को नोटिस देकर 14 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

एम्स ॠषिकेश में रोबोटिक सर्जरी से किया मलाशय कैंसर का निदान

ऋषिकेश, एम्स ॠषिकेश में मलाशय कैंसर की समस्या से जूझ रही एक महिला के इलाज में एम्स के डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल कर न केवल उसे जल्दी ठीक कर दिया बल्कि बहुत कम समय में उसे अस्पताल से भी छुट्टी दे दी। जोखिमभरी यह सर्जरी सरकारी खर्चे पर आयुष्मान भारत योजना के तहत की गई है।

पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 22 वर्षीया महिला मलाशय कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। पेट फूलने, पेट में दर्द रहने, कब्ज और मल त्याग में खून आने की समस्या से परेशान इस महिला के इलाज में एम्स के चिकित्सकों द्वारा उपचार की उच्च तकनीक रोबोटिक सर्जरी की मदद ली गई।
लगभग 3 घंटे तक चली सर्जरी के दौरान अनुभवी शल्य चिकित्सकों की टीम ने महिला के पेट के भीतर स्थित मलाशय में फैल चुके कैंसर ग्रस्त आंत के भाग को बड़ी ही सावधानी से हटा दिया, ताकि कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित न कर सके। चिकित्सीय भाषा में इसे एब्डोमिनो पेरिनिनयल रिसेक्शन कहते हैं। हालांकि इससे पूर्व मरीज की बायोप्सी कर ली गई थी, जिसमें मरीज के मलाशय में एडेनोकार्सिनोमा रेक्टम का पता चला था।
इस बारे में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल निवासी इस महिला को यह समस्या फरवरी- 2023 से बनी थी। अप्रैल 2023 में जब वह पहली बार एम्स के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की ओपीडी में आई तो आवश्यक जांच रिपोर्टों के आधार पर पता चला कि उसे मलाशय कैंसर है और वह फैल रहा है।
आंतों के अन्दर का मामला देखते हुए पहले नियोएडजुवेंट कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के माध्यम से रोगी का उपचार शुरू किया गया, लेकिन लाभ न मिलने पर त्वरित इलाज के लिए रोबोटिक एब्डोमिनो-पेरिनियल रिसेक्शन की योजना अमल में लाई गई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस सर्जरी में रक्तस्राव नहीं होता है और दर्द व परेशानी बहुत कम होने से मरीज को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं पड़ती है।
रोबोटिक सर्जरी द्वारा कैंसर ग्रस्त गुदा, मलाशय और सिग्मॉइड बृहदान्त्र के हिस्से को हटा दिया जाता है। चूंकि आंत का सिरा पेट की सतह में एक छेद से जुड़ा होता है इसलिए इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पेट के भीतर सभी अपशिष्ट को शरीर से बाहर एक डिस्पोजेबल बैग में एकत्र किया गया। उन्होंने बताया कि मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने रोबोटिक अब्डोमिनो-पेरिनिअल रिसेक्शन की सफलता पर सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम की प्रशंसा की और कहा कि एम्स में उपलब्ध इलाज की नवीनतम मेडिकल तकनीकों और अनुभवी डॉक्टरों की श्रेष्ठता ने एक बार फिर मरीजों के स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्टता का परिचय दिया है।

चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि एम्स में कैंसर रोगियों के उपचार के लिए विशेष शल्यक्रियाओं और उन्नत ओन्कोलॉजिकल देखभाल की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। सर्जिकल ओन्कोलॉजी विभाग इसमें विशेष भूमिका निभा रहा है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. अमित गुप्ता के अलावा डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. मरेश्वरी, डॉ. अजित, डॉ. निर्भय और डॉ. विवेक सहित एनेस्थेसिया विभाग से डॉ. भावना गुप्ता, डॉ. धात्री और डॉ. दर्शन, परिचर्या कर्मचारी मुकेश, साक्षी,सौम्या शामिल थे।

सप्ताह में 3 दिन होती है ओपीडी :

डॉक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि एम्स अस्पताल में कैंसर से पीड़ित लोग सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की ओपीडी में मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोगी को ला सकते है। उन्होंने बताया कि विभाग में सभी प्रकार के कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

गोपेश्वर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार : भारत के खिलाफ नापाक कोशिशें की तो दिया जायेगा माकूल जवाब

चमोली (गोपेश्वर), केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गौचर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा है, लेकिन किसी ने भारत के खिलाफ नापाक कोशिशें की तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वोट मांगने आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने में उत्तराखंड का विषेश योगदान रहा है।

उनका कहना था कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है। पहले विदेशों से गोला बारूद मंगाया जाता था। अब देश में ही निर्मित हो रहा है।
मिसाइलों के निर्माण के बाद भारत ने अब फाइटर प्लेनों के इंजन बनाने की भी तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन, घर घर नल से जल, उज्‍ज्‍वला गैस कनेक्शन, धारा 370 हटाना, समान नागरिकता कानून लागू करना, राम मंदिर निर्माण भी भाजपा की ही देन है।

उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन-धन खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस को डायनासोर की संज्ञा देते हुए कहा कि वह विलुप्ती के कगार पर पहुंच गई है। अब वह इतनी बूढ़ी हो गई है कि पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं रह गई है।

कांग्रेस के कुनबे में सिर फुटव्वल चल रहा है इसीलिए एक-एक करके सभी नेता बाहर निकलते जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को जिताकर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि पहले पहाड़ों में बादल फटने की सटीक जानकारी नहीं मिलती थी इससे बड़े पैमाने पर जनहानि होती थी। उनके आग्रह पर पौड़ी में डाप्लर रडार लगाया गया है। इससे अब मौसम की सटीक जानकारी मिलने लगी है।

उन्होंने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, लखपति दीदी, कोरोना वैक्सीन जैसी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते कहा कि उत्तराखंड राज्य का विरोध करने वाले, भगवान राम व सनातन को गाली देने वाले आज जनता से वोट मांग रहे हैं। इससे पूर्व कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, थराली के विधायक भूपालराम टम्टा, रूद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी ,राज्य मंत्री रमेश गड़िया, बदरीनाथ के निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी, महिला उपाध्यक्ष दीप्ति रावत, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी आदि कई लोग मौजूद थे। संचालन लोकसभा संयोजक विजय कपरूवान ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments