Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowॠषिकेश : तहसील में राशन सड़ने के मामले की हो जांच, कांग्रेस...

ॠषिकेश : तहसील में राशन सड़ने के मामले की हो जांच, कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी देहरादून को भेजा

देहरादून, ऋषिकेश तहसील में ज़रूरतमंदों को बांटने के लिए रखें राशन के सड़ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ज़िलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। और कबीना मंत्री सूर्यवीर सिंह सजवान व एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कोरोना में लॉक डाउन को लेकर पिछले वर्ष व इस वर्ष भी ज़रूरतमंदों को वितरण के लिए ऋषिकेश तहसील में राशन स्टोर करवाया गया था।

परन्तु ऋषिकेश तहसील के स्टोर में राशन ज़रूरतमंदों को ना देकर वहीं रखा गया, जो सड़ गया है। ऐसे में कहीं ना कहीं प्रशासन की असंवेदनशीलता व लापरवाही नजर आती है। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग की। उन्होंने मामला तहसील से जुड़ा होने के कारण प्रकरण की जांच जिलास्तर से करवाए जाने की मांग की। प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि तहसील के स्टोर में राशन देने के मामले की जांच जोर से जोड़कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद राकेश सिंह, पार्षद जगत सिंह नेगी, एडवोकेट पुष्कर बंगवाल, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व प्रधान जयेन्द्र पाल सिंह रावत, राजकुमार तलवार, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य विजय सिंह राणा, सेवादल नगर अध्यक्ष रामकुमार भतालिये, एडवोकेट अभिनव मलिक, विक्रम भंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, पुरंजय राजभर, गौरव यादव, इमरान सैफी, अमित कश्यप, विजेन्द्र सिंह, प्यारेलाल जुगरान आदि शामिल थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments