Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowइंटरनेट मीडिया : धूम मचा रहा शिवम सड़ाना का गाना, तू मिला...!,...

इंटरनेट मीडिया : धूम मचा रहा शिवम सड़ाना का गाना, तू मिला…!, मिल चुके हैं 20 लाख से ज्यादा व्यूज

देहरादून, उत्तराखण्ड़ रंग मंच औल गायन के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणीय रहा है, यहां युवा विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं, अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश का नाम देश में रोशन कर रहे हैं।

इन्हीं युवाओं में एक युवा आज इंटरनेट मीडिया की दुनिया में अपनी धाक जमॎ रहा है, हम बात कर रहे हैं हरिद्वार निवासी रैपर व गायक शिवम सड़ाना की, जिसका ‘तू मिला.. गाना इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर खूब छाया है। तीन महीने में इस गाने को 20 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं। शिवम ने बताया की रिलीज होने के कुछ ही दिन बाद ही उनका गाना वायरल होना शुरू हो गया और पूरे देशभर से हर दिन हजारों की संख्‍या में व्यूज उनके गाने पर आने लगे। उन्‍होंने बताया कि इस गाने के वायरल होने के चलते इंटरनेट मीडिया पर उनके प्रसशंक भी बढ़ गए हैं।

उन्‍होंने बताया कि यह गाना खुद लिखा और गाया। बताया कि यूट्यूब पर अपना खुद का म्यूजिक चैनल है और इस गाने को यहां अपलोड करने के बाद व्‍यूज मिलने शुरु हुए। मूल रूप से हरिद्वार निवासी शिवम् सडाना की पढ़ाई देहरादून राजवाला में स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल में हुई। वर्तमान में देहरादून में ही रह रहे हैं। शिवम ने बताया कि गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस गाने से पहले भी आठ अन्‍य गाने रिलीज कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments