इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा क्यारी रामनगर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जिसमें 2 दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस में वास्तुकला के साथ साथ लोक कला के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पदमश्री से सम्मानित डॉ माधुरी बरथवाल द्वारालोक लुभावन मनुहारी गीतो एवम रचनाओं से कार्यक्रम में अपना प्रस्तुतिकरण दिया । डॉ माधुरी द्वारा पिछले पांच दशकों में उत्तराखंड लोक कला एवं लोक गीतों को आमजन विशेष कर महिलाओं को विशेष रूप से प्रेरित किया है । इस के साथ ही एपेन कला में विशेष कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया ।इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ (आर्किटेक्ट) के के अस्थाना द्वारा कार्यालयों में महिलाओं वर्ग की वास्तुकारों की संख्या बड़ाने पर बल दिया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि आर्किटेक्ट दिव्य कुश द्वारा अपने अनुभव सांझा किए तथा उत्तराखंड राज्य के लोक कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा ।कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव कृष्ण कुरियाल द्वारा सभी का स्वागत किया है तथा गणेश वंदना से बांसुरी वादन से कार्यक्रम का आरंभ किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आर्किटेक्ट मनबर सिंह नेगी द्वारा की गई । दिवद्तीय दिवस कार्यक्रम आई आई ए उत्तराखंड चैप्टर की ए जी एम बैठक का आयोजन किया गया एवम कॉर्बेट सफारी का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम की की स्पॉन्सरशिप हेतु केपीटी पाइप को हार्दिक धन्यवाद किया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ आर्स्किटेक्ट डॉ अशोक कुमार ,देवेश नैनवाल , डॉ अखिलेश ,सुबोध धोभाल,नीरज त्यागी , कर्नल धर्मेंद्र , मनीष जौहरी ,जसप्रीत सिंह , आर्किटेक्ट डी के. जैन , भावुक जैन हरिद्वार , आईआईए यू पी चैप्टर से अध्यक्ष आर्किटेक्ट संदीप कुमार सारस्वत ,संदीप नेगी द्वारा भी प्रतिभागिता की ।कार्यक्रम का सफल संचालन आर्केक्ट शिवांगी, सलोनी ,आर्किटेक्ट रितेश एवम कनव अग्रवाल द्वारा किया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य सम्नव्यकर्रता संजय भार्गव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
Recent Comments