हरिद्वार 26 जून (कुलभूषण) यातायात पुलिस अधीक्षक पी के राय ने युवाओ से आहावान किया की वह नषे के विरूद्व अभियान में जुड कर इसकी गिरफ्त में आये युवाओ को मुख्यधारा में जुडने के लिए आगे उन्होने कहा कि अन्तर्राश्ट्रीय नषा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है नषे ने हमारी युवा पीढी को अपनी गिरफ्त में लेकर समाज व देष के सामने एक बडी चुनौति प्रस्तुत की है उन्होने कहा की प्रदेष के डीजीपी के निर्देषन में नषा विरोधी पखवाडे का आयोजन प्रदेष भर में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उददेषय नषे में जकड में आये युवाओ को मुख्यधारा में लाकर उनकी प्रतिभाओ को विकसित करना है उन्होने कहा की इस अभियान में केवल पुलिस द्वारा अभियान चलाना ही काफी नही है इसके लिए समाज के आमजन को आगे आना होगा
पी के राय ने कहा की इस अभियान को गति देने में समाजषास्त्री व मनोवैज्ञानिक विषेश भूमिका का निर्वाहा कर सकते है। पुलिस द्व,ारा इस पखवाडे के अन्र्तगत प्रत्येक थाने में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किये जा रहे है
उन्होने अभिभावको से आहावान किया की वह अपने बच्चो के साथ मिलकर ज्यादा समय साझा करे तथा उनकी दिनचर्या पर नजर रखे की कही उनकी संगत गलत लोगो के साथ तो नही हो रही है वह अपने युवा बच्चो के साथ उनके मित्र के रूप में पेष आये तथा उन्हे प्रोत्साहित कर आगे बढने में उनके सहायक बने इस मौके पर जनपद के विभिन्न पुलिस थानो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये
Recent Comments