Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowपिंडारी ग्लेशियर में आये एवलांच से एसडीआरएफ ट्रैकिंग हेतु गए 13 विदेशी...

पिंडारी ग्लेशियर में आये एवलांच से एसडीआरएफ ट्रैकिंग हेतु गए 13 विदेशी व एक भारतीय को सुरक्षित निकाला

देहरादून, जनपद बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर में आये एवलांच में ट्रैकिंग हेतु गए 13 विदेशी व एक भारतीय नागरिक के फंसने की सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में भारी बर्फबारी व थका देने वाले दुष्कर मार्ग पर लगभग 20 किमी की पैदल दूरी तय कर उक्त ट्रैकर ग्रुप को ढूंढ निकाला गया जिसके पश्चात उन्हें रेस्क्यू कर अपने निकट पर्यवेक्षण में सकुशल कपकोट पहुँचाया गया। सभी ट्रेकर्स सकुशल है व सभी का स्वास्थ्य ठीक है।

May be an image of 8 people, people climbing and mountainMay be an image of 10 people and people climbing

 शिकंजे में आया अमृतपाल :18 मार्च से चल रहा था फरार, पंजाब के कई जिलों में हाई अलर्ट

मोगा (पंजाब), खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद रविवार को पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया गया। एक महीने तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह को असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा, जहां उनके अधिकांश प्रमुख सहयोगी बंद हैं। अमृतपाल सिंह ने सरेंडर करने से पहले मोगा जिले के रोड़े गांव के एक गुरुद्वारे में एक सभा को संबोधित किया।
अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा था, जब पंजाब पुलिस ने उसके ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों पर एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल सिंह ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पैतृक गांव रोड में छिपा हुआ था। पंजाब पुलिस पहले ही अमृतपाल सिंह के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा चुकी है।
पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था। अमृतपाल तथा उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

24वींबाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा का 2 मई को होगा शुभारंभ

May be an image of 5 people and dais
देहरादून, 24वींबाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा का शुभारंभ 2 मई को होगा। इस वर्ष डोली यात्रा 17 मई को यमुनोत्री धाम, 18 मई को गंगोत्री धाम, 22 मई को केदारनाथ धाम व 24 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि डोली यात्रा का उद्देश्य राज्य में एक हजार धामों का चिन्हीकरण करना, विश्व शांति की कामना, संस्कृत भाषा का उन्नयन और पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन है।
दून में एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डोली यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि प्रथम दिन डोली यात्रा 2 मई को विशोन पर्वत से नेपाली फार्म ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी। 3 मई को दूसरे दिन हरिद्वार से काशीपुर के लिए रवाना होगी। तीसरे दिन यात्रा काशीपुर से रामनगर-रूद्रपुर के लिए रवाना होगी। चैथे दिन रूद्रपुर से हल्द्वानी पहुंचेगी। पांचवें दिन यात्रा नैनीताल से अल्मोड़ा पंहुचेगी।
इस 29 दिवसीय यात्रा का समापन गंगा दशहरा के दिन 30 मई को होगा।
यात्रा संयोजक श्री नैथानी ने कहा कि 24 वर्षों में 254 देवालयों को धाम के लिए चिन्हित किया जा चुका है। इन चिन्हित 254 देवालयों की सूची तीर्थाटन सर्किट में शामिल करने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डोली यात्रा का संकल्प राज्य में 1000 धाम स्थापित करने का है। 30 मई को डोली यात्रा गंगा दशहरे पर विशोन पर्वत पहुंचेगी जहां कि यात्रा का समापन होगा।

 

जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस ने खोला अपना केंद्र, आगंतुकों को केन्द्र डॉ. नूतन के उपचार की शक्ति का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर करेगा प्रदान

May be an image of 3 people
हरिद्वार, दुनिया के सबसे जानी मानी आध्यात्मिक कल्याण और योग केंद्र में से एक जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस ने आज अक्षय तृतीया के अवसर पर हरिद्वार में अपने नए केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर पूज्य सन्त स्वामी आत्मानंद जी महाराज, स्वामी ईश्वर दास जी, बीजेपी उत्तराखंड अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक प्रीतम सिंह पवार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही। कुल 52 कमरों तथा 6 ट्रीटमेंट क्षेत्र के साथ शुरू किये गए इस केंद्र में भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित पारंपरिक एवं आधुनिक संसाधन युक्त है

उल्लेखनीय है जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का विचार योगिनी डॉ. नूतन खेर के आध्यात्मिकता, समग्र कल्याण और करुणा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। जिसमे केंद्र योग, ध्यान, आयुर्वेद और आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करेगी। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस केंद्र द्वारा जो भी आय होगी वो श्री कृष्णायण देशी गौरक्षशाला हेतु दान में दे दी जाएगी जो 18,000 से अधिक देसी गायों की देखभाल के लिए समर्पित एक संगठन है। इस वित्तपोषण से खाद्य, आवास और चिकित्सा जैसी आवश्यक संसाधनों की प्रदान से इन गौमाता के संरक्षण और कल्याण की व्यवस्था होगी।

इस वेलनेस सेंटर में डॉ. नूतन खेर द्वारा विकसित चिकित्सा “सर्वांग आर्ट ऑफ़ हीलिंग” अवधारणा को पेश किया जाएगा, जो समग्र रूप से भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित है, जिनके पास उपचार का 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। “उल्लेखनीय है अपनी ऊर्जा के माध्यम से उन्होंने अनगिनत लोगों के जीवन में संतुलन और सकारात्मक परिवर्तन किया है ।” हरिद्वार में खुल रहा ये केंद्र आगंतुकों को डॉ. नूतन के उपचार की शक्ति का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा।

जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर के समन्वयक श्री देवाशीष द्विवेदी ने बताया कि डॉ. नूतन खेर के साथ-साथ आचार्य डॉ. प्रदीप योगी भी जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का हिस्सा हैं, वे एक पंजीकृत योग शिक्षक हैं, जिनके पास योगाचार्य की डिग्री है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित है, जिन्होंने योग एलायंस यूएसए से 500 घंटे का टीटीसी पूरा किया और उन्हें योग में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।जाह्नवी वेलनेस में योग के रोज़गार परक कोर्सेज जैसे एमए योग, टीटीसी 200,300 &500 घंटे के कोर्स एवं आयुष मंत्रालय के योग से संबंधित टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम आचार्य डॉ प्रदीप योगी जी द्वारा संचालित किए जाएँगे।

डॉ. नूतन खेर ने कहा, “हरिद्वार में अपने नए केंद्र का उद्घाटन करते हुए हमें खुशी हो रही है। हमारा ध्यान कल्याण और आध्यात्मिकता के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करना है, और हम आंतरिक शांति और कल्याण की खोज में लोगों की सेवा करना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।” होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का नया केंद्र निश्चित रूप से हिमालयी क्षेत्र में आध्यात्मिक और समग्र कल्याण का एक केंद्र होगा, जो बेहतर जीवन जीने की चाह रखने वाले व्यक्तियों को एक साथ लाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments