Wednesday, December 25, 2024
HomeNationalआम आदमी को महंगाई का झटका! सीएनजी की कीमतों में हुआ इजाफा,...

आम आदमी को महंगाई का झटका! सीएनजी की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए नई दरें

नई दिल्ली ,   दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले और सीएनजी कार चलाने वालों को नए साल से पहले एक और झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। सीएनजी की कीमत में आई तेजी का असर आने वाले समय में दूसरी चीजों पर भी देखने को मिल सकता है। तीन हफ्ते पहले भी 23 नवंबर को आईजीएल की तरफ से सीएनजी की कीमत में इजाफा किया गया था।
दिल्ली में सीएनसजी अब 76.59 रुपये प्रति केजी बिकेगी। नोएडा में 82.20, ग्रेटर नोएडा में 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी गैस बिकेगी। बीते 20 दिनों में लगातार सीएनजी की कीमत दूसरी बार बढ़ी हैं। नवंबर में भी सीएनजी की कीमतें इतनी ही बढ़ाई गई थीं। सीएनजी की कीमतें बेतहाशा बढ़ रहीं थीं लेकिन जुलाई में सरकार ने सीएनजी की कीमतें घटा दी थीं। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सीएनजी की कीमतें कम हो गई हैं। सरकार को सीएनजी की कीमतें कम करने के लिए कमेटी बनानी पड़ी थी।
बता दें कि ष्टहृत्र-क्कहृत्र क्कह्म्द्बष्द्ग की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने किरिट पारिख की अध्यक्षता में अक्टूबर 2022 में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही नए फॉर्मूले को तैयार किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments