Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandइंदिरा विकास संकल्प यात्रा की हुई शुरुआत

इंदिरा विकास संकल्प यात्रा की हुई शुरुआत

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, दिवंगत कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश के विकास कार्यों को लेकर उनके सुपुत्र ओर उत्तराखण्ड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का आगाज कर दिया है जहां यात्रा की शुरुआत हल्द्वानी विधानसभा के वार्ड न. 1 से की गई वही उनके सुपुत्र और कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश का कहना है कि दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में बहुत विकास कार्यों को अंजाम दिया है और उनके विकास कार्यों को वो आगे बढायेंगे । जिसको लेकर उन्होंने हल्द्वानी की जनता से आशीर्वाद मांगा है वही यात्रा को लेकर सुमित ह्रदयेश ने बताया कि इंदिरा विकास संकल्प यात्रा रोजाना हल्द्वानी के प्रत्येक वार्ड में जाएगी और यात्रा के माध्यम से लोगो तक दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश के द्वारा किये गए कार्यो को लोगों तक पहुँचाया जाएगा ।

 

पुलिस ने किया लूट का खुलासा

हल्द्वानी, पुलिस ने दो सितंबर को हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में केमू की बस पर बैठी बेतालघाट निवासी महिला के मंगलसूत्र पर झपटा मारने वाले अज्ञात आरोपी को पकड़ लिया है ।
लूट का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने मंगलसूत्र बरामद कर लिया है मंगलसूत्र की कीमत 50 हजार बतायी जा रही है । उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तत्काल टीमें बनाकर आरोपी लूटेरे की तलाश शुरू कर दी थी जिसमें सीसीटीवी की भी मदद ली गयी । जहां पुलिस ने लूटे गये मंगलसूत्र को बरेली रोड के अब्दुल्ला बिल्डिंग से बरामद किया तो वही पुलिस पकड़े गये आरोपी की आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है । आरोपी हल्द्वानी में किराए के कमरे में रह रहा था जो मूल रुप से उत्तर प्रदेश के नगीना बिजनौर का रहने वाला है |

कांग्रेस नेता के घर हुआ रहस्यमय धमाका

लालकुआँ (मुन्ना अंसारी), निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम सभा जयपुर खीमा में कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री डॉ. बालम सिंह बिष्ट के घर की छत पर रहस्मय धमाके से घर के विद्युत उपकरण फुंक गए साथ ही घर की छत की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। धमाका किस वजह से हुआ इसका रहस्य अभी भी बरकरार है सूचना के बाद मौके पर पहुंची लालकुआँ तहसीलदार नितेश डांगर और हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है एवं घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है । कांग्रेस नेता बालम सिंह बिष्ट के घर पर हुआ रहस्यमय धमाका चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि मौसम साफ होने की वजह से बिजली गिरने की संभावना भी ना के बराबर है । गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हल्द्वानी स्थित घर के भीतर भी रहस्यमई धमाके ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी थी | वही आज कांग्रेस के जिला महामंत्री डॉ. बालम सिंह बिष्ट के घर की छत पर हुए रहस्मय धमाके ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वही तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तमाम बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है, वही गनीमत ये रही कि घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित है और धमाके के तुरंत बाद घर से बाहर निकाल आये थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments