Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandइंदिरा नगर कालोनी रेजिडेंशियल संगठन ने हर्षोउल्लास से मनाया इगास बग्वाल पर्व

इंदिरा नगर कालोनी रेजिडेंशियल संगठन ने हर्षोउल्लास से मनाया इगास बग्वाल पर्व

देहरादून, राज्य पर्व ‘इगास बग्वाल’ पर्व का आयोजन इंदिरा नगर कालोनी रेजिडेंशियल संगठन द्वारा हर्षोउल्लास से किया गया, कालोनी के केदार पार्क में आयोजित इस पर्व का रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ मसाल जुलूस निकालकर किया गया, तत्पश्चात पं. जेपी बलोदी द्वारा मंत्रोचारण के साथ मुख्य अतिथि कैंट विधायिका श्रीमती सविता कपूर व इन्दिरा नगर कालोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल (सेनि) जेएस नयाल पार्षद श्रीमती मीरा कठैत द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात संजय जुयाल व श्सीमा शर्मा द्वारा मंच का संचालन करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आगाज हुआ, जिसमें कई कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति देकर समा बांधा, इस अवसर सभी ने मिलकर भैलो खेलते हुए इस पर्व पर खुशियां बांटी। कार्यक्रम में सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में जोगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा जेपी फाउंडेशन के तहत संचालक संजय जुयाल को भेंट स्वरूप चार धामों की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, कर्नल नयाल कार्यक्रम की सफलता के लिये समस्त क्षेत्रवासियों व कलाकारों को बधाई देते हुए इसी तरह हर वर्ष इगास बग्वाल पर्व को मनाने की बात कही गई | वहीं भाजपा नेता इंजीनियर सुनील घिल्डियाल ने लोगों से राज्य के इस पर्व अगले वर्ष अधिक धूमधाम से मनाने का आह्वान कालोनी वासियों से किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments