हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा टोक्यिों ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों के उत्साहवर्धन तथा मनोबल को बढाने तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाऐ दी है। आगामी 23 जुलाई से टोक्यिो में आरम्भ हो रहे ओलम्पिक खेलो के लिए आज विश्वविद्यालय परिसर के दयानंद द्वार पर एक सेल्फी पोईट का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने किया। उन्होने कहा कि गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय सदा से ही देश भावना से प्रेरित खिलाडियो की निर्मात्री संस्था रही है। गुरूकुल कांगडी देश के उन सभी खिलाडियों को जो अपनी प्रतिभा से देश के तिरंगे को दुनिया मे तिरंगा लहरायेगे हदय से निकली मंगलकामनाऐ खिलाडियों को संबल प्रदान करेगी।
कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने टोक्यिों.2020 मे भाग लेने वाले 126 खिलाडियों का दल जो 130 करोड देशवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होने आशा व्यक्त की कि इस बार खिलाडियों का मनोबल बहुत ऊंचा है। जिसका प्रभाव मेडल.टेली के रूप मे विशिष्ट होगा।
कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने खिलाडियों को कठिन परिश्रम के बाद मिले इस अवसर को जीवन का श्रेष्ठतम एवं गौरव बढाने वाला बताते हुए अपनी शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर प्रो मनुदेव बंधु प्रो डी एस मलिक प्रो वी के सिंह प्रो एलपी पुरोहित संयुक्त कुलसचिव डॉ0 श्वेतांक आर्य डॉ अजय मलिक डॉ शिवकुमार चौहान डॉ राजुल भारद्वाज दुष्यंत राणाए डॉ पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी सम्पदाधिकारी रंजीत कुमारए सहित विभिन्न षिक्षक व षिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजय मलिक ने किया ।
Recent Comments