Saturday, November 23, 2024
HomeStatesUttarakhandएकता व अध्यात्म की शक्ति से ही भारत विश्व गुरु बनेगा :...

एकता व अध्यात्म की शक्ति से ही भारत विश्व गुरु बनेगा : सतपाल महाराज

हरिद्वार (कुलभूषण) । श्री प्रेम नगर आश्रम में आयोजित एक सद्भावना सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज ने कहा कि एकता व अध्यात्म की शक्ति से ही भारत विश्व गुरु बनेगा।
उन्होंने कहा कि जब-जब आध्यात्मिक महापुरुष आते हैं राजनीति में तब कल्याणकारी मार्ग प्रशस्त होता है श्री सतपाल महाराज जी ने कहा कि रेल राज्य मंत्री बनने पर जब ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन का सर्वे कराया तो लोगों को शक हुआ कि कैसे होगा ? पर वह कार्यान्वित हो रहा है और उसी उत्तराखंड के साथ ही अनगिनत तीर्थ यात्रियों को भी लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस कमेटी में वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा आसान नहीं था पर उस को सुलझाने में हमने मदद की , हमारा देश रूस व अमेरिका के सेटेलाइट टेक्निक पर चलता था हमने स्वदेशी जीपीएस के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से इस विषय पर बात करके वह कार्य भी पूरा कराया, कुछ और भी कराना बाकी है। हमारे वैज्ञानिकों को अमेरिका का वीजा नहीं मिलता था वह भी वार्ता के जरिए खुलवाया और पर्वतीय क्षेत्र में विकास हेतु गैरसैंण को राजधानी हेतु बजट स्वीकृत कराया और वह सपना साकार हुआ। श्री महाराज जी ने कहा कि आज भी वैज्ञानिक कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने जो गीता सुनाई उसका स्पंदन वायुमंडल में विद्यमान है और उसे आप सुन सकते हैं ऐसे ही कोडेड इंफॉर्मेशन सूचना के अंतर्गत आज सूचना क्रांति से सूचनाओं का भंडार उपलब्ध हो रहा है।
उन्होंने भारत की समस्या के समाधान व समग्र विकास हेतु एकता की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब देवप्रयाग में सभी धाराएं मिलकर एक होकर आगे बढ़ी तब गंगा बनकर समुद्र तक पहुंच सकीं। लोगों को विश्वास नही था कि कोरोना वैक्सीन बन पाएगी पर भारत ने वैक्सीन बनाकर सबको सुलभ कराई और अनेक देशों को भी लाभ पहुंचाया। अतः हमारे ऋषियों ने सारे संसार की मंगल कामना की, उन्होंने अपनी कौम या बिरादरी मात्र के लिए नहीं बल्कि सर्वे भवंतु सुखिनः के उदघोष से समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।

सम्मेलन में रितु खंडूरी (विधानसभा अध्यक्ष), महेंद्र भट्ट(भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड), धन सिंह रावत(कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार), सुबोध उनियाल(कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार), दुर्गेश लाल(बिधायक), खजानदास(विधायक), सुरेश चौहान(विधायक), नगर उटारी राजा साहब(पूर्व मंत्री), उदय महुकर(कमिश्नर, सूचना विभाग, भारत सरकार), पूर्व मंत्री माता अमृता रावत ,  विभु जी महाराज, रीवा के महाराज  पुष्पराज सिंह , युवराज दिव्यराज सिंह(विधायक सिरमौर) तथा अन्य पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने महाराज  के जन्मदिन की शुभकामनाये दी। मंच संचालन श्रीकांत शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments