Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandIndia Post Recruitment 2021: उत्तराखंड सर्किल में निकली ग्रुप D भर्तियां, आवेदन...

India Post Recruitment 2021: उत्तराखंड सर्किल में निकली ग्रुप D भर्तियां, आवेदन करें

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने उत्तराखंड पोस्‍टल सर्किल (ndia Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने उत्तराखंड पोस्‍टल सर्किल (India Post Uttrakhand Circle Recruitment 2021) में ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती स्पोर्ट कोटा के तहत की जाएगी. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, रेलवे मेल सर्विस के लिए सॉर्टिंग असिस्टेंट और MTS के पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी के साथ आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 22 दिसंबर 2021 है. इसके लिए राज्य स्तरीय या देश स्तरीय प्रतियोगिता या अंतर विश्वविद्यालीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा:

पोस्टल असिस्टेंट/पोस्टमैन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. उम्‍मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1994 से पहले और 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए. वहीं MTS भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. May be an image of text that says 'पद कानाम का पोस्टल असिस्टेंट शाटिंग असिस्टेट पोस्टमैन एमटोएस वेकैसियां 3 3 3 5 2 पदोंका विवरण और वेतनमान वेतनमान लेवल 4 तहत 25500 से 81100 रुपये लेवल के तहत 25500 से 81100 रुपये लेवल के तहत 21700 रुपये लेवल के तहत 18000 से 56900 रुपये'

ऐसे करें आवेदन – 

भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिख रहे Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.

इस पर क्लिक करते ही नोटिफिकेशन खुलेगा. नोटिफिकेशन के अंत में एक फॉर्म है उसे डाउनलोड कर लें.
अब एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर इसे भर लें.

फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज़ लगाकर “the assistant postmaster general (staff) O/o the chief postmaster general, uttrakhand circle, dehradun- 248001” पर भेजें.
बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments