Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandसंस्कृति और साहस की भूमि है भारत : प्रो. बत्रा

संस्कृति और साहस की भूमि है भारत : प्रो. बत्रा

हरिद्वार (कुलभूषण)महाविद्यालय में आज कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय सेना एवं शहीदों के सम्मान में काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के परमवीर चक्र से सम्मानित वीर शहीदों को नमन कर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने वीर बहादुर सैनिकों अपनी पुष्पाजंलित अर्पित करते हुए कहा कि भारत संस्कृति, क्षमा और साहस की भूमि है। अदम्य साहस एवं नैतिक बल दुनिया के लिए उल्लेखनीय और प्रेरणादायक है। प्रो. बत्रा ने कहा कि भारतीय सेना अपने देश का गौरव रखने में सदा कामयाब रही हैं। हमारे सैनिकों ने अनेक लड़ाईयाँ लड़ी और उनमें जीत हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस भारतीय सेना की बढ़ती सामरिक क्षमता का परिचायक है। आज का दिन सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदान को याद करने का दिन है। प्रो. बत्रा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रो. बत्रा ने माखनलाल चतुर्वेदी की कविता पुष्प की अभिलाषा भी सदन को सुनाई। अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि कारगिल जैसी विषम भौगोलिक परिस्थितियों में युद्ध लड़ना और जीतना निसन्देह भारतीय सेना की शक्ति का परिचायक है। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक सेना में अपनी सेवाओं देकर अपने देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। यह दिन उन वीर सपूतों के लिए समर्पित है जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने विजय दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि आज शौर्य दिवस है, जो कारगिल विजय की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा हेतु उत्तराखण्ड ने सदैव अपना योगदान दिया है तथा देश की सम्प्रभुता, एकता व अखण्डता की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना कभी भी अपने सर्वोच्च बलिदान देने से पीछे नहीं हटी। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने कहा कि भारतीय सेना उच्च प्रशिक्षित एवं युद्ध कौशल में विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।
इस अवसर पर प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. मोना शर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, विनीत सक्सेना, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, वैभव बत्रा, डाॅ. विजय शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती हेमवती, मधुर अनेजा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, राजनकुमार साहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहें ।

 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26वी बार रक्तदान किया

हरिद्वार ( कुलभूषण ) जिला चिकित्सालय रक्तकोष में आज स्वास्थ्यकर्मी अशोक कालरा(चीकू) ने अपना 26व रकतदान किया, जिसमे 15 बार whole blood व 11 बार SDP प्लेट्लेट्स डोनेशन शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी को समझना चाहिए। एक आम नागरिक देश के लिए सरहद पर शहीद हुए बिना भी देश के लिए सेवा कर सकता है। हमारे देश में प्रति दिन अनेक व्यक्ति रक्त की कमी के चलते अपनी जान गवा देते हैं। उन्होंने जनता से अपील करी कि सभी को जीवन में रक्तदान करके अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
आपको बता दे कि अशोक कालरा ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के सक्रिय सदस्य है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments