Tuesday, September 17, 2024
HomeStatesDelhiपेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल, मनु भाकर ने जीता...

पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल, मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली, पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला है। रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश नाम रौशन किया। मनु भाकर ने 22 शॉट्स के बाद अपना रन पूरा किया और 221.7 का स्कोर किया। वह श्रृंखला में दूसरे स्थान पर मौजूद येजी किम को पछाड़ने से केवल 0.1 से पीछे रह गईं। वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। मेडल जीतने के बाद मनु ने कहा कि गीता से उन्हें धैर्य रखने की प्रेऱणा मिली। 22 वर्षीय भाकर ने निशानेबाजी में भारत के 12 साल के ओलंपिक पदक के सूखे को तोड़ दिया है। भाकर ने श्रृंखला की शुरुआत की और अपने पांच शॉट्स में 50.2 का मजबूत स्कोर बनाया। उन्होंने अपना संयम बनाए रखा। सीरीज़ 2 में 50.1 का स्कोर किया और कुल 100.3 का स्कोर बनाया। अभी भाकर के 2 इवेंट और हैं और वह अधिक पदक भी जीत सकती हैं। मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है।

 

मृतक रणबीर सिंह के परिजन सचिवालय पर करेंगे प्रदर्शन, सीएम से लगायेंगे न्याय की गुहार

देहरादून, पुलिस अभिरक्षा में गम्भीर रूप से घायल रणबीर सिंह की सुद्धोवाला जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच की मांग को लेकर जनसंगठनों एवं राजनैतिक दलों तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता सोमवार 29 जुलाई को सचिवालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे । इस प्रदर्शन में मृतक की पत्नी भाई तथा बच्चे तथा परिजन शामिल होकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायेंगे ।

सचिवालय में होने वाले प्रदर्शन के माध्यम से निम्न मांगों को प्रमुखता से उठाया जाऐगा ।
विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ अनन्त आकाश सचिव सीपीएम, नवनीत गुंसाई अध्यक्ष आयूपी, प्रमिला रावत यूकेडी ने एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार निम्न मांग की है |
-रणबीरसिंह की अभिरक्षा में हुई संदिग्ध मृत्यु कि हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश से जांच करवाई जाय ।
-सम्भव हो सके तो इस संदिग्ध मृत्यु कि जांच स सिबिआई से करवाई जाये ।
-जांच के दायरे में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ,क्षेत्राधिकारी पुलिस ऋषिकेश ,चिकित्साधिकारी राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ,बरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार एवं उसे जुड़े स्टाफ ,दून अस्पताल के चिकित्सक तथा पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों तथा ऋषिकेश एजेएम कोर्ट प्रक्रिया को शामिल किया जाये ।
-मामले से जुड़े सभी के खिलाफ निलम्बन तथा स्थान्तरण कि कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
-मृतक के परिजनों की जानमाल की सुरक्षा की जाये ।
-रणबीरसिंह कि विधवा तथा तीन बच्चों के भरण पोषण के लिऐ सरकार समुचित दे ।
आयोजकों ने रणबीरसिंह को न्याय दिलाने के लिऐ सभी राजनैतिक ‌ सामाजिक संगठनों तथा समाज में सक्रिय समूहों से अपील भी की है कि वे भी इस न्याय की लडा़ई में शामिल होकर एकजुटता के साथ आगे आयें‌ ।

 

 

श्रवण बाधित दिव्यांगों के लिए हुई कार्यशाला, एलईडी बल्ब बनाने और रिपेयरिंग की सिखाई विधि

देहरादून, श्रवण बाधित दिव्यांगों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें एलईडी बल्ब बनाने और रिपेयरिंग की विधि सिखाई गई। इस कार्यशाला का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, स्पेक्स, स्पीकिंग क्यूब ऑन लाइन मैंटल हैल्थ कंसल्टिंग फाउंडेशन की ओर से किया गया। इन संस्थाओं ने तकनीकी सहयोग भी दिया।
कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक राम तीरथ मोर्या ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को एलईडी बल्ब को बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला में सात व नौ वॉट के बल्ब बनाने व उनको ठीक करने की तकनीकी से दिव्यांग जनों को परिचित कराया। कार्यशाला में नीरज उनियाल ने अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अनंत मेहरा द्वारा इस कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्पेक्स व स्पीकिंग क्यूब ऑन लाइन मैंटल हैल्थ कंसल्टिंग फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आज हम एलईडी बल्ब बनाने और उसकी रिपेयरिंग के लिए कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यशाला के बाद आप सभी अपने लिए एक रोजगार का रास्ता चुन सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल होगी कि हम जैसे लोगों को कोई संस्था तकनीकी से जोड़ कर एक जीवन कौशल का अवसर हमारे लिए लेकर आई है। हम आगे भी स्पेक्स सोसायटी से चाहेंगे की स्पेक्स हमारे लिए कुछ अन्य तकनीकी सहयोग प्रदान कर हमारे जैसे लोगों को आत्म निर्भर बनाने का पुनीत कार्य करती रहेगी |
इस मौके पर स्पेक्स सोसायटी के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला संभवत देहरादून में श्रवण बाधित दिव्यांग जनों के लिए पहली बार आयोजित हो रही है। यह कार्यशाला आप सभी के लिए एक विशेष अनुभव वाली है। इससे आप कौशल विकास के साथ तकनीकी व रोजगार भी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर डॉ मधु शर्मा, अंजू शर्मा, निरुपमा सूद, उमेश ग्रोवर, क्षमा गर्ग, मोनिका के साथ ही यूपीईएस के इंटर्न उपस्थित रहे।

 

त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग : अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन हुआ प्रारंभ

देहरादून, त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का पंचायती राज निदेशालय में चल रहा धरना प्रदर्शन रविवार को 13 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को गांधी पार्क में ग्राम स्वराज प्रेणता शांति दूत राष्ट पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष त्रिस्तरीय पंचायत संगठन द्वारा प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक भूख हड़ताल के पश्चात सीटी मजिस्ट्रेट देहरादून को ज्ञापन दिया जायेगा, वहीं 28 जुलाई 2024 से धरना प्रदर्शन स्थल पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन भी प्रारंभ किया गया।
भूख हड़ताल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ,संयोजक जगत मार्तोलिया रघुवीर सिंह सजवान (जिला पंचायत सदस्य ) प्रदेश प्रमुख अध्यक्ष डॉक्टर दर्शन सिंह दानू,प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संघठन डॉक्टर प्रदीप भट्ट, दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख रुचि केंतुरा, ब्लॉक प्रमुख भिलंघना वसुमति घनाता,जिला अध्यक्ष प्रधान संग रुद्र प्रयाग देवेंद्र भंडारी, नवीन सिंह भंडारी ,सीमा गौड़, बबिता जोशी , पुष्पेंद्र सिंह कैंतुरा देवेंद्र सिंह नेगी छींका ,शुशील रतूड़ी,दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संघठन भिलंघना,धर्म दत्त डिमरी, भारती रावत हरेंद्र जग्गी,निर्मला नेगी राठौर कालसी,विनोद बिजल्वाण, विनोद सिंह राणा खटीमा, उषा देवी,द्रोपति देवी खटीमा,महेश कुकरेती मीनू छेत्री,राजेन्द्र रावत इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments