Friday, January 17, 2025
HomeNationalभारत बायोटेक का दावा, देश और ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के...

भारत बायोटेक का दावा, देश और ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ असरदार है ‘कोवैक्सिन’

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते स्थिति भयावह हो गई है। भारत बायोटेक का कहना है कि उसकी कोरोनारोधी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ भारत और ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोना वायरस के इस स्ट्रेन के खिलाफ काफई असरदार है।

इसमें B.1.617 और B.1.1.7 कोरोना वैरिएंट्स भी शामिल हैं जो भारत और यूनाइटेड किंगडम में पाए गए थे। भारत बायोटेक की तरफ से बताया गया है कि वैक्सीन के इस्तेमाल पर B.1.1.7 (जो यूके में पहले मिला था) और वैक्सीन स्ट्रेन (D614G) के न्यूट्रिलाइजेशन में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

आइसीएमआर ने भी किया था शोध

इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिकों ने अपने शोध की अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट्स में जानकारी दी थी कि भारतीय वैक्‍सीन कोविशील्‍ड और कोवैक्सिन कोरोना वायरस के B.1.617 वैरिएंट के खिलाफ कुछ ही एंटीबॉडी तैयार कर पा रही हैं, लेकिन ये वैक्‍सीन कोरोना के अन्‍य वैरिएंट पर प्रभावी हैं।

देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो शनिवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 46 लाख 79 हजार को पार कर गई है। इनमें से दो करोड़ सात लाख 82 हजार मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 2,70,254 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सक्रिय मामले 36.17 लाख रह गए हैं। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे 40 हजार से कम (34,848) मामले मिले, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 960 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments