“माफ़िया परस्त राजनीति खत्म करने का लिया संकल्प”
टिहरी (देवप्रयाग), ऋषिकेश मेयर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर जी ने अपने गृह क्षेत्र भरपूर पट्टी और देवप्रयाग नगर की जनता से अपना आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने श्री रघुनाथ और गंगा पूजा अर्चना की, जिसमें उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा।
दिनेश चंद्र मास्टरजी ने भरपूर पट्टी और देवप्रयाग नगर की जनता से अपने समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह जनता की समस्याओं को हल करने और शहर के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा “मैं अपने गृह क्षेत्र की जनता से अपना आशीर्वाद मांगता हूं। मैं उनकी समस्याओं को हल करने और शहर के विकास के लिए काम करूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मेरा उद्देश्य ऋषिकेश के लिए जनहित कार्य करना है। दिनेश चंद्र ने कहा अपने पहाड़ के बेटे को योगनगरी ऋषिकेश में अपने समर्थन के रूप में वोटो से जीत दिलाने का आशीर्वाद दे। उन्होंने गंगा जल लेकर संकल्प लिया कि जीत के बाद किसी भी राष्ट्रीय पार्टी का दामन नही थामेंगे ।
मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि राज्य बनने के बाद ऋषिकेश के हालत बद से बदतर हो रहे । दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने स्थानीय जनता को छला है और विभिन्न प्रकार के माफियाओं को पोषित करने का कार्य किया है। अब यह चुनाव मास्टर बनाम माफिया है और जनता को तय करना है कि वह किस तरफ खड़ी है ।
संघर्ष समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा कि यह चुनाव ऋषिकेश में बढ़ते अपराध और नशे के बढते व्यपार के ख़िलाफ़ है । यह चुनाव मूल निवासियों के अधिकारों के लिए लड़ा जा रहा है । क्षेत्र पंचायत सदस्य बुंगा एवं पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने कहा कि अब जनता ने भी दिनेश चंद्र मास्टरजी को अपना मेयर बनाने की ठान ली है । इस चुनाव में इतिहास लिखा जाएगा । क्षेत्र पंचायत सदस्य गुम्मानीवाला अरुण बिष्ट ने कहा कि यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य का है जिस ऋषिकेश को धार्मिक नगरी के तौर पर जाना जाता था आज उस ऋषिकेश की पहचान कूड़े के पहाड़ से हो रही है ।
क्षेत्र पंचायत सदस्त बॉबी रांगड़ गड़ी ने कहा की ऋषिकेश की जनता अब बदलाव के मूड में है और इस बार चाहती है कि दिनेश चंद्र मास्टर जी जैसे व्यक्ति मेयर बनकर नगर के हित के लिए कार्य करे । विजय सिंह,गौतम राणा ने भी दिनेश चंद्र के समर्थन में वोट की अपील की ।
Recent Comments