मसूरी, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क रैली निकाल कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक स्कूटर मोटरसाइकिल व पैदल उनके समर्थन में नारे लगाते हुए नजर आए। टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने लोकसभा चुनाव को रोचक बना दिया है व इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। वहीं जहां भाजपा से माल राजलक्ष्मी शाह मैदान में है तोे कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला पर अपना विश्वास जताया है। इस दौरान बॉबी पवार ने लाइब्रेरी में एक जनसभा को संबोधित किया और भाजपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बॉबी पवार ने कहा कि 14 विधान सभाओं वाली टिहरी संसदीय सीट से उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है उन्हें विश्वास है कि जीतेंगे व टिहरी की समस्याओं को संसद में उठाएंगे और उनका निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव वह नहीं लड़ रहे बल्कि जनता लड़ रही है व बिना किसी लालच के सड़कों पर प्रचार कर रही है। उन्हे उम्मीद है कि यह चुनाव जनता का है व जनता जीतेगी। उन्होंने यह भी कि जिन मुददों को लेकर उन्होंने संघर्ष किया है, उन मुददों पर कार्य किया जायेगा व आगे भी संघर्ष किया जायेगा चाहे व अंकिता भंडारी का मामला हो, बेरोजगारी का मामला हो, जल जंगल जमीन का मामला हो या भू कानून का मामला हो। राज्य आंदोलनकारी जयप्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि बॉबी पवार युवा नेता हैं और पूरे क्षेत्र में उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि यह समय युवाओं का है और बॉबी पंवार के साथ टिहरी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवा जुड़े हैं उन्होंने विश्वास जताया कि बॉबी पवार टिहरी संसदीय सीट से विजई होंगे। इस मौके पर नितिन दत्त, मोहन कठैत सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
Recent Comments