Sunday, November 17, 2024
HomeTrending Nowबढ़ी ठंड, जनसेवा में जुटी सामाजिक संस्था सेवा समिति ने अलाव जलाने...

बढ़ी ठंड, जनसेवा में जुटी सामाजिक संस्था सेवा समिति ने अलाव जलाने की शुरूआत

हरिद्वार(कुलभूषण)। जनसेवा में जुटी सेवा समिति ने कड़ाके की सर्दी के शुरू होने के साथ ही नगर के कई प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की शुरूआत कर रही है। ये व्यवस्था नगर निगम से अलग होगी। पिछले कई दशकों से जनसेवा में जुटी सामाजिक संस्था सेवा समिति ने सर्दी के सितम को देखते हुए लाचार लोगों,तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं देने का कार्य शुरू कर दी है। समिति के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि इन दिन कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। चूकि तीर्थनगरी में श्रद्वालुओं का आगमन जारी है,साथ ही कई लाचार एवं असहाय लोग भी सर्दी के कारण परेशान होते दिखाई दिये,जिसे देखते हुए सेवा समिति ने नगर में भीड़ भाड़ वाले दस से पन्द्रह स्थानों पर सार्वजनिक अलाव की शुरूआत कर दी है। शुरू में कुछ स्थानों पर अलाव जलाया जायेगा,बाद में जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जायेगा। श्री त्यागी ने कहा कि अलाव की व्यवस्था नगर निगम के व्यवस्था से अलग होगी। उन्होने कहा कि इसके अलावा भी समिति सर्दी के दौरान असहाय एवं जरूरतमंदो के लिए गर्म कम्बल आदि की व्यवस्था भी करेगा। उन्होने बताया कि समिति लगातार जनसेवा के कार्यो के लिए प्रतिबंद्व है। उन्होने बताया कि सेवा समिति द्वारा नगर में कई स्थानों पर संचालित निःशुल्क चिकित्सालयों में दवा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। ताकि किसी भी जरूरतमंद को बगैर दवा वापस नही लौटना पड़े

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments