Wednesday, April 2, 2025
HomeUncategorizedडॉ. विशाल सिंह के नेतृत्व में LabONE पैथोलॉजी का उद्घाटन, विशेष वर्गों...

डॉ. विशाल सिंह के नेतृत्व में LabONE पैथोलॉजी का उद्घाटन, विशेष वर्गों के लिए किफायती पैकेज लॉन्च

देहरादून। एमकेपी चौक स्थित यूनियन बैंक की ऊपर मंजिल पर LabONE Pathologies का विधिवत शुभारंभ आज डॉ. विशाल सिंह और डॉ. सृष्टि वर्मा के नेतृत्व में किया गया। शुभ अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद लैब के संचालन की शुरुआत हुई।

डॉ. विशाल सिंह, जो स्वयं एक चिकित्सक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में विश्वास रखते हैं, ने बताया कि LabONE की स्थापना का उद्देश्य केवल रिपोर्ट देना नहीं, बल्कि पैथोलॉजी में भरोसे, सटीकता और पारदर्शिता को पुनः स्थापित करना है।

LabONE को डॉक्टर-सुपरवाइज़्ड और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन रखा गया है। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि “हर रिपोर्ट केवल मशीन से नहीं, अनुभव और ज़िम्मेदारी से निकलेगी।” उन्होंने कहा कि हम पैथोलॉजी को केवल एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं, एक सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व के रूप में देखते हैं।May be an image of 3 people, newsroom and text

डॉ. विशाल सिंह ने यह भी बताया कि LabONE का फोकस dual है —
एक ओर डॉक्टर्स और क्लीनिक्स के साथ ethical B2B partnerships, और दूसरी ओर आम जनता के लिए accessible, affordable और fast B2C diagnostics। उन्होंने कहा,
“हम किसी price war में नहीं हैं, हम value war में हैं – जहाँ patient की respect, clarity और accuracy सबसे ऊपर हैं।”

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की भी घोषणा की —
“हर 500 टेस्ट पर LabONE एक पेड़ लगाएगा। हम सिर्फ healthcare नहीं, green care भी दे रहे हैं। सेहत और पर्यावरण – दोनों की ज़िम्मेदारी हमारे कंधों पर है।”

डॉक्टर सृष्टि ने यह भी जानकारी दी कि LabONE की एक अहम विशेषता यह होगी कि लैब में हर समय एक डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी, जिससे मरीज को तत्काल काउंसल्टेशन मिल सकेगा।

LabONE को डॉ. सिंह एक ऐसी diagnostic chain के रूप में विकसित कर रहे हैं, जो professionalism, ethics और sustainability को अपने मूल में रखे। देहरादून से शुरुआत करके, उनका उद्देश्य LabONE को भारत की सबसे भरोसेमंद और ईमानदार लैब चेन के रूप में स्थापित करना है — जहाँ diagnostics केवल एक सेवा नहीं, बल्कि एक सम्मान हो।

कार्यक्रम के दौरान पंडित संतोष खंडूरी जी द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री यज्ञदत्त चाचरा, स्टाफ एवं परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

May be an image of 2 people, beard, newsroom and text that says 'ON OLOGI'

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments