Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowबड़े टेंडर जारी होने से संकट में छोटे ठेकेदार

बड़े टेंडर जारी होने से संकट में छोटे ठेकेदार

उत्तराखंड , प्रदेश में बड़े ठेकेदारो को टेंडरों का एक्त्रितकर्ण कर लाभ देने के कारण छोटे ठेकेदारों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है, प्रदेश में छोटे टेंडर निकालने के लिये आज लोक निर्माण विभाग ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष मनोज पंवार के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी  से मिले एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के सरकारी विभाग में पंजीकृत ठेकेदारो की समस्याओं से अवगत कराया गया।

प्रदेश के सभी ठेकेदारो को विभाग में कार्य मिल सके इस विषय पर बड़े टेंडरों की जगह छोटे छोटे टेंडर लगाए जाने का भी अनुरोध किया गया। इस पर माननीय मंत्री जी द्वारा संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही उचित समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

संघ को उम्मीद है की जल्दी ही इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही देखने को मिलेगी तथा छोटे ठेकेदारों को भी अपने पारिवारिक दायित्व निभाने के लिये कार्य मिल सकेगा !
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, लोक निर्माण विभाग ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पंवार, महामंत्री नवल वासुदेव, प्रेम सिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह रावत, सुनील चंदेल, मोहम्मद यूसुफ, युद्धवीर सिंह नेगी, अनुराग, सापेक्ष शर्मा, सोनू चौधरी, संदीप सेमवाल, जितेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह पुंडीर, जीत सिंह ठाकुर एवं वीरेंद्र प्रसाद रतूड़ी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments