Monday, December 30, 2024
HomeTrending Nowलक्सर हरिद्वार में हुये चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से...

लक्सर हरिद्वार में हुये चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से दो को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

’50-50 हजार रूपये के ईनामी थे पकड़े गये हत्यारे, विगत 2 साल से हरिद्वार पुलिस को थी तलाश’

देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी सटीक योजना के तहत ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में आज एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार के लक्सर थाने में घटित चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल दो कुख्यात हत्यारों को देवबन्द, उत्तर प्रदेश में जाकर दबोच लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि 1जून को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र 6 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल 50000-50000 के इनामी वांछित बाप–बेटे अभियुक्त अख़लाक पुत्र फेज अली निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर एवं शाहरुख़ पुत्र अकलाख निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर जो कि पिछले कई समय से वांछित चल रहे थे और जो सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र मे छिपे हुयेे है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम द्वारा एक जून को समय 21ः10 बजे मुखबिर की सूचना एवं टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से देवबन्द, सहारनपुर में दबिश देकर उक्त दोनों अपराधियों को गिरप्तार कर कल देर रात को थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया |

अपराधिक इतिहास :

अभियुक्तगणों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगों निर्मम हत्या की थी जिसमे जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की हत्या की गई थी, एक साथ चार लोगो की हत्या करने के बाद अभियुक्त फरार हो गए थे जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 422/21 धारा 302,147,148,149,307 504,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले कई अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ अभियुक्त गण अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे, जिनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र प्रेषित कर दिया गया था। इस हत्याकांड में फरार 4 हत्यारों को अब तक एसटीएफ द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। उक्त मुकदमे में कुल 14 अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार में हैं अभियक्तगण इखलाख और शाहरुख़ पिता पुत्र है एवं घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहे थे एवं वर्तमान में देवबंद में रह रहे थे ।
एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में ही पूर्व में भी इनामी अभियुक्त तालिब एवं याद हुसैन को गिरफ्तार किया गया था जो इस समय जिला कारागार हरिद्वार में बंद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments