Saturday, January 11, 2025
HomeNationalबारात में झपटामारों ने दूल्हे के गले झपटी सोने की चैन और...

बारात में झपटामारों ने दूल्हे के गले झपटी सोने की चैन और नोटों की माला

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बैंड बाजे के साथ एक बारात विवाह स्थल की ओर जा रहें एक दूल्हे से तीन झपटमारों ने गले से नोटों की माला और सोने की चैन झपट कर फरार हो गए। दिल्ली में 48 घंटों में यह दूसरी वारदात हुई है, जिसमें बदमाशों ने घोड़ी पर बैठे दुल्हे को अपना निशाना बनाया है। दोनों वारदातों में दूल्हे के साथ मौजूद लोग नाचने गाने में मशगूल थे। तभी तीन झपटमार आए और वारदात अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनकपुरी में एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह आयोजित होना था। बैंक्वेट हॉल जाने के लिए बारात निकली। रात करीब सवा दस बजे जब बारात मेट्रो पीलर संख्या 555 के पास पहुंची। तभी घोड़ी पर बैठे को तीन झपटमारों ने अपना शिकार बना लिया। दूल्हे के गले से नोटों की माला बदमाश एक एक कर झपटने लगे। नोटों की तीन माला बदमाश झपटने में कामयाब रहे। लेकिन बदमाशों की कारिस्तानी यहीं नहीं रुकी, नोटों की माला झपटने के बाद बदमाशों ने दुल्हे के गले से सोने की चेन भी झपट ली। इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए।

बात जैसे ही बारातियों को पता चली, उन्होंने बदमाशों को ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इधर बारात में झपटमारी की बात जैसे ही फैली सभी सभी लोग अपने अपने गले में पहनी सोने की चेन व अन्य आभूषण को ढूंढने लगे। उधर इस मामले में पुलिस अधिकारियों को जैसे ही शिकायत मिली वे आरोपियों की तलाश में जुट गए। फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments