Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowकांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजेंद्र विक्रम शाही को मिली आगमी चुनावों की...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजेंद्र विक्रम शाही को मिली आगमी चुनावों की मुख्य जिम्मेदारी

‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेंद्र विक्रम शाही बने आगामी निकाय व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सदस्यता अभियान, जनसंपर्क व बूथ कमेटियों के गठन के प्रभारी’

देहरादून, जिला परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि द्वारा आगामी निकाय व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक कार्य शैली को देखते हुए आपको कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर जिला परवादून का सदस्यता अभियान, जनसंपर्क व बूथ कमेटियों के गठन का प्रभारी नियुक्त किया जाता है पूरी कांग्रेस पार्टी को आशा है कि आप कर्तव्य व निष्ठा से दी गई ज़िम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

गजेंद्र विक्रम शाही ने कहा कि में केंद्र नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए योग्य समझा और में इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा और सभी कांग्रेस जनों को साथ लेकर कार्य करूंगा ताकि आने वाले नगर निकाय व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी लहर के साथ वापसी करेगी और आमजन को साथ लेकर एक न्याय पूर्वक सरकार बनेगी।
गजेंद्र विक्रम शाही के मनोयन पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी व्यक्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments