Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandनानकमत्ता में आप ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का किया विरोध, दिखाये...

नानकमत्ता में आप ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का किया विरोध, दिखाये काले झंड़े

रुद्रपुर,  ( हि. स.)।पंजाब के कांग्रेस नेताओं की तुलना पंज प्यारों से करने के विरोध में शुक्रवार को नानकमत्ता में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए ।आप कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री से अपने बयान के लिए अकाल तख्त से माफी मांगने की मांग कर रहे थे ।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने नानकमत्ता से खटीमा जा रहे थे।इसकी भनक मिलते ही आप कार्यकर्ता खटीमा मार्ग पर एकत्रित हो गए और पूर्व मुख्यमंत्री का विरोध किया। आप कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए।यह कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के उस बयान से खफा थे ,जिसमें उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित चार कार्यकारी अध्यक्षों की तुलना सिख धर्म के पंज प्यारों से कर दी थी ।

आप कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री से अकाल तख्त से माफी मांगने की मांग कर रहे थे ।उनका कहना था कि अकाल तख्त द्वारा दी जाने वाली सजा को पूरी करने के बाद ही वो नानकमत्ता सकते हैं। आप कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भी पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में आ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं को आमने सामने देखकर प्रशासन भी सकते में आ गया, हालांकि बाद में प्रशासन ने दोनों पक्षों को अलग अलग कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments