Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandमसूरी में थार में 4600 का पेट्रोल भरवाकर फुर्र हुआ ड्राइवर

मसूरी में थार में 4600 का पेट्रोल भरवाकर फुर्र हुआ ड्राइवर

मसूरी(दीपक सक्सेना)  डायल 112 पर कालर नीरज मित्तल मसूरी फिलिंग स्टेशन द्वारा सूचना दी गयी कि एक सफदे रंग थार द्वारा मसूरी फिलिंग स्टेशन से 4600 रु का पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिये भाग गया है गाडी पर नम्बर नही है इस सूचना पर कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा कुशल सुरागरसी , पतारसी के आधार पर वाहन स्वामी को ट्रेस किया गया वाहन स्वामी 1-साहिल पुत्र रामगोपाल अम्बाला हरियाणा उम्र -23 वर्ष , व वाहन में सवार अन्य 2-साहिल पुत्र इन्द्रजीत सिहं हल्द्वानी उम्र 21 वर्ष,3-अभिषेक पुत्र जोगिन्दर पाल निवासी मुजफ्फरनगर उम्र -22 वर्ष,4-विशाल शर्मा पुत्र पवन शर्मा नि0 नार्थ ईस्ट दिल्ली उम्र -23 वर्ष,45-हर्ष पुत्र दीपक निवासी पौड़ी गढवाल उम्र -22 को आज मसूरी पुलिस द्वारा वाहन संख्या HR-85G/9695 को कब्जे में लेकर उपरोक्त सभी लड़को को थाना मसूरी लाया गया पूछताज करने पर बताया गया कि हम उस दिन नशे मे थे इस कारण हम पैट्रोल पम्प से पैट्रोल भरवाकर पैसे नही दे पाये इस सम्बन्ध में मसूरी फिलिंग स्टेशन के स्वामी नीरज मित्तल को थाने पर बुलाया गया व मसूरी फिलिंग स्टेशन स्वामी द्वारा उक्त वाहन स्वामी व सवार सभी लडके प्रतिष्ठित कालेज में पढने व उनके भविष्य को देखते हुए उनकी गलती को माफ कर दिया वाहन संख्या के स्वामी द्वारा पैट्रोल का भुगतान करने के बाद कोई कार्यवाही न करने सहमति दी गयी व वाहन संख्या के स्वामी के पास वाहन उपरोक्त के कागजात नही होने के कारण वाहन संख्या को मोटर वाहन अधि0में सीज कर दिया गया है व अन्य सभी चारो लड़को का चालान 81 पुलिस एक्ट में कर थाना हाजा से सुपुर्दगी में भेजा गया । पुलिस की इस सफलता पर व्यापारी वर्ग द्वारा पुलिस को सम्मानित भी किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments