Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandगंगोलीहाट में दो वर्षीय मासूम को बाघ ने बनाया निवाला

गंगोलीहाट में दो वर्षीय मासूम को बाघ ने बनाया निवाला

देहरादून, पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट इलाके में बाघ की दहशत से पूरा गांव सहमा हुआ है। गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में बीती देर शाम आंगन में खेल रहे दो वर्षीय मासूम को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। दरअसल दो वर्ष तीन माह का अंशु अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। बच्चे को आंगन में न देख, और वहां पर खून के निशान देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। गांव के युवा उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। घर से करीब आधा किमी दूर उन्हें बच्चा घायल अवस्था में मिला।

बच्चे की सांसें चलतीं देख युवक उसे निजी वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट लाए जहां डॉ. मयंक पाहवा ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त शुरू कर दी। रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। आपको बता दें कि अगस्त और सितंबर में भी तेंदुओं ने गंगोलीहाट और बेड़ीनाग क्षेत्र में दो बच्चों को मार डाला था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments