Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowएकजुटता पर जोर देते हुए पंजाबी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी: सुभाष कोहली

एकजुटता पर जोर देते हुए पंजाबी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी: सुभाष कोहली

रुद्रपुर, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश प्रभारी सुभाष कोहली ने पंजाबी समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा है कि एकजुट समाज ही स्वयं को मजबूत कर सकता है। जबकि बिखरा समाज दूसरों को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज को मजबूत बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं को पंजाबी सभा से जोड़े जाने का अभियान चलाया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष कोहली रुद्रा होटल में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद में जहां भी उत्तराँचल पंजाबी सभा की शहर इकाइयों का गठन नहीं हुआ है ,उन शहरों में शीघ्र ही इकाइयों का गठन किया जाए तथा पंजाबी सभा में महिलाओं एवं युवाओं को अधिकाधिक जोड़ा जाए ।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में पंजाबी समाज ने धर्म ,जाति से ऊपर उठकर सेवा कार्य किया है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित हुए पंजाबी परिवारों की मदद के लिए पंजाबी सभा को आगे आना चाहिए।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री चिमन लाल छाबड़ा ने पंजाबियों के एक जुट होने की अपील करते हुए कहा कि ब्लॉक, नगर पालिका,विधायक व सांसद स्तर पर पंजाबी समुदाय की अधिकाधिक भागेदारी होनी चाहिए तथा पंजाबी के सामने पंजाबी उम्मीदवार चुनाव ना लड़े ,इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।प्रदेश महामंत्री (गढ़वाल) हरीश नारंग ने कहा कि पंजाबी समाज को एक रहकर अपनी राजनीतिक शक्ति दिखानी होगी। सम्मेलन की अध्यक्षता पंजाबी सभा के जिला अध्यक्ष केवल कृष्ण बत्रा ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन दीपक ठुकराल तथा उमेश पसरीचा ने किया ।इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रीत ग्रोवर, जिला कोषाध्यक्ष विशाल फुटेला, खटीमा से मनोज छाबड़ा ,हरीश बत्रा, मनोज वाधवा, रमेश ढींगरा, जितेंद्र परुथी, रुद्रपुर से गौरव खुराना, मनोज खेड़ा,संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, ओमप्रकाश अरोरा, विजय जग्गा, रवि सिडाना, गदरपुर से कृष्ण लाल सुधा, संजीव झाम, कृष्ण लाल अनेजा, सुरजीत बत्रा, सतीश अनेजा, विनोद ढींगरा, महिला पंजाबी सभा की जिला अध्यक्ष डॉ रचना अरोरा, रेनू अरोरा,शैली फुटेला, रजनीश बत्रा, शारदा नरूला,मंजरी बत्ता,प्रदेश युवा महामंत्री सुनील ठुकराल आदि मौजूद थे।

पंजाबी रत्न से सम्मानित
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला सम्मेलन में कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं ,व्यक्तियों को पंजाबी रत्न से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिंदगी जिंदाबाद के अध्यक्ष परमजीत सिंह चानना, शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण चुघ, रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहूजा, जिम्मेदारी डॉट कॉम की अध्यक्ष दिव्यानी गाबा के अलावा हरविंदर सिंह चुघ तथा राजेंद्र चावला को शाल पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर पंजाबी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments