Sunday, November 17, 2024
HomeStatesUttarakhandडाक चौपाल से ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई - राव आफाक...

डाक चौपाल से ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई – राव आफाक अली

हरिद्वार ( कुलभूषण) देहरादून मंडल के अंतर्गत हरिद्वार उपमंडल में शाखा डाकघर सलेमपुर में डाक विभाग की ओर से डाक चौपाल का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत आम जन मानस को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी | साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी भी दी गयी | सहायक डाक अधीक्षक डाकघर, हरिद्वार उपमंडल श्री राजीव कुमार ने बताया कि इस डाक चौपाल का उद्येश्य डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी समाज के प्रत्येक परिवार तक पहुचाने का है | डाक चौपाल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाकघर बचत बैंक तथा डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा की विभिन्न योजनाओं की जानकारियों दी गयी | उन्होंने यह भी बताया की कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम डाकघर से भी सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राव आफाक अली पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार चमन चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, सलेमपुर, हरिद्वार, श्रीमती संगीता पाटिल, ग्राम प्रधान, सलेमपुर, हरिद्वार, सलेमपुर तथा श्री पप्पू पाटिल, पुर्व ग्राम प्रधान, सलेमपुर, हरिद्वार उपस्थित थे | सलेमपुर शाखा डाकघर के आस पास के अनेको ग्राहकों ने भी इस डाक चौपाल में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया | डाक विभाग की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर श्री परितोष भंडारी, हरिद्वार शाखा तथा विकास अधिकारी, डाक जीवन बीमा, श्री शम्मी रावत, देहरादून मंडल तथा हरिद्वार उपमंडल के सभी शाखा डाकपाल रिहान अली एडवोकेट , शहनाजर आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments