Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandमछौड़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, पुलिस ने तत्काल किया...

मछौड़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, पुलिस ने तत्काल किया रेस्क्यू, 5 घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल

(अशोक कुमार पाण्डे़)

अल्मोड़ा, दिल्ली से द्वाराहाट आ रही टाटा सूमो गोल्ड संख्या यूके 07 टीबी 3445 बनकोटा मछौड़ के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में गिर गई, पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद मय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुचीं।

स्थानीय लोगों व पुलिस की टीम द्वारा 05 घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर 108 की मद्द से प्राथमिक चिकित्सालय भतरौंजखान पहुचाया गया।*

मृतक-
श्री शेर सिंह बिष्ट उम्र-60 वर्ष पुत्र बहादुर बिष्ट निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत

श्री तारा दत्त भट्ट उम्र-51 वर्ष पुत्र शंकर दत्त भट्ट निवासी धनखल द्वाराहाट

घायल-

प्रमोद भट्ट उम्र-37 वर्ष पुत्र स्व0 बंशीधर भट्ट निवासी धनखल द्वाराहाट

श्रीमती किरन भट्ट उम्र-33 वर्ष पत्नी श्री प्रमोद भट्ट निवासी उपरोक्त
करन उम्र 04 वर्ष पुत्र प्रमोद भट्ट निवासी उपरोक्त

श्री कमल पंत उम्र-23 वर्ष पुत्र स्व0 माधवानन्द पंत निवासी ग्राम कालीखोली द्वाराहाट

श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट उम्र-58 वर्ष पत्नी शेर सिंह निवासी-कारचूली चिनियानोला रानीखेत।
उक्त सभी घायलों को भतरौजखान से रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments