Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandआईएमए पासिंग आउट परेड़ : देश को मिले 325 सैन्य अफसर

आईएमए पासिंग आउट परेड़ : देश को मिले 325 सैन्य अफसर

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) में अंतिम पग भरते ही 325 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। आईएमए में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ, इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। ‘भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम’, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे। लोंगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। उप सेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली, कंपनी सार्जेट मेजर अभिनव कुटलेरिया, सोनू शर्मा, नागवेंद्र सिंह रंधावा, अक्षत कौशल, नदीम अहमद वानी व रोहित शर्मा ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। एडवांस कॉल के साथ जेंटलमैन कैडेट परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर माजी गिरिधर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट्स की शानदार मार्चपास्ट से हर एक दर्शक मंत्रमुग्ध हो गया।
उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा
उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया। वतनदीप सिद्धू को स्वार्ड ऑफ ऑनर, माजी गिरिधर को स्वर्ण, निदेश सिंह यादव को रजत व शिखर थापा को कांस्य पदक मिला।

जसमिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सिल्वर मेडल हासिल किया। तंदिन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर कैसिनो कंपनी को मिला। इस दौरान आईएमए कमान्डेंट ले. जनरल हरिंदर सिंह, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना संकट के चलते पासिंग आउट परेड में तमाम स्तर पर एहतियात बरती गई। शारीरिक दूरी के नियमों का पूरा पालन किया गया। हरेक मार्चिंग दस्ते में एक लाइन में कैडेटों की संख्या आठ रखी गई। जेंटलमैन कैडेटों के साथ ही सभी सैन्य अधिकारी भी मास्क पहने रहे।

पासिंग आउट परेड के दौरान डायवर्ट रहा ट्रैफिक
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के चलते पुलिस ने शनिवार के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था । परेड के दौरान सुबह पौने सात बजे से दोपहर एक बजे तक आईएमए की तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments