Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowअवैध शराब पार्टी : 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व...

अवैध शराब पार्टी : 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का मिला जखीरा

देहरादून, दून में रात के समय शराब पार्टी करने और उसके बाद सड़कों पर वाहन दौड़ाने की घटनाओं पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। शनिवार देर रात पुलिस ने कैंट क्षेत्र स्थित गाजियावाला में एक रिहायशी मकान में छापामार कर अवैध रूप से संचालित की जा रही शराब पार्टी का खुलासा किया।
मौके से पुलिस ने चालीस युवक और 17 लड़कियों को बरामद किया। इस पार्टी में शामिल होने के लिए गुपचुप तरीके से व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर युवाओं को आमंत्रित किया गया था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की खाली व भरी हुई बेतलें बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने भवन स्वामिनी के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज किया ही है। पकड़े युवाओं के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र के गाजियावाला इलाके में एक आवासीय भवन में बड़ी शराब पार्टी की तैयारी की जा रही है। इस पार्टी के लिए युवाओं से संपर्क एक व्हाट्सअप ग्रुप बना कर किया जा रहा है। इस जानकारी को पुख्ता कराने के बाद अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया ताकि शराब पार्टी का विधिवत भंडाफोड़ किया जा सके।
देहरादून के कुछ थाना प्रभारियों, एसओजी व आबकारी विभाग को भी टीम में शामिल किया गया। आधीरात के समय बताए गए मकान पर पुलिस ने रेड मार दी, पुलिस अंदर घुसी तो मकान के भीतर पार्टी चल रही थी वहां 40 लड़के और 17 लड़कियां पार्टी करते हुए मिले। मौके से ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की दर्जनोंं खाली व भरी बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
यह मकान गाजियावाला निवासी रजनी के नाम दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े के युवक युवतियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments