Tuesday, January 28, 2025
HomeTrending Nowयंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स समारोह का आयोजन 30 अप्रैल को नई दिल्ली...

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स समारोह का आयोजन 30 अप्रैल को नई दिल्ली होगा

देहरादून।  उत्तराखंडी सिनेमा एवं संगीत जगत एवं स्थानीय लोक कलाकारों के प्रोत्साहन एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु दिल्ली में प्रवासियों की संस्था यंग उत्तराखंड द्वारा शुरू की गई एक सांस्कृतिक पहल जो यंग उत्तराखंड सिने अवाईस  युका के नाम से बहुत चर्चित है हम एक बार पुन: अपने १०वें संस्करण के साथ उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित करेगी।
गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को दिल्ली के केदार नाथ साहनी ऑडिटोरियम नई दिल्ली सभागार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2022 का आयोजन करने जा रही है उन्होंने कहा कि इस अवार्ड शो में वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकारों, व्यक्तियों अथवा संस्थानों को ४ श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। यंग उत्तराखंड संस्था 2010 से यह आयोजन करती आ रही है। वही पिछले 2 सालों में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण यह अवार्ड शो नहीं हो पाया था जिसके कारण संस्था ने विगत 3 वर्षों में उत्तराखंडी म्यूजिक एलबम्स में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए 7 वर्गों (केटेगरी) में अवार्ड सम्मान प्रदान किए जाएंगे। जिनमे से मुख्य श्रेणियां इस प्रकार है- सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष), सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस और सर्वश्रेष्ठ रिक्रिएशन है  इस अवार्ड शो में एक नई केटेगरी शार्ट फिल्म को भी शामिल किया गया है। सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म को भी यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही दो विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में, यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हेतु ब्रिज मोहन शर्मा और गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड हेतु  वीना तिवारी  को सम्मानित किया जायेगा। इस बार जूरी निर्णायक मंडल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी सतीश कलेश्वरी, रंगकर्मी एवं अभिनेता राकेश गौर सहित, मनोज चंदोला, खजान दत्त शर्मा, मधु बेरी शाह, डाक्टर कुसुम भट्ट, राकेश भारद्वाज हैं यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा कि उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत के कलाकारों के व्यापक प्रचार, प्रसार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स अपना एक महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका अदा कर रहा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह स्थानीय बोली भाषाओं की अलग से फिल्म सिटी बननी चाहिए। आयोजित पत्रकार वार्ता में यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल, सुरेंद्र चौहान, सीए नीतीश भटनागर, डॉक्टर सतीश कालेश्वरी, काव्या आरजे आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments